Huawei P30 Lite की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। याद करा दें कि हुवावे पी30 लाइट (Huawei P30 Lite) को इस माह के शुरुआत में हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) के साथ लॉन्च किया गया था। Huawei P30 Lite की अहम खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.15 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। Huawei P30 Lite की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon) पर शुरू हो चुकी है। आइए अब आपको हुवावे पी30 लाइट (Huawei P30 Lite) की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
Huawei P30 Lite की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स
भारत में
हुवावे पी30 लाइट की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन मिडनाइट ब्लैक और पीकॉक ब्लू कलर रंग में उपलब्ध है। Huawei P30 Lite
अमेज़न इंडिया और क्रोमा में उपलब्ध होगा।
अब बात Huawei P30 Lite के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की। हुवावे पी30 लाइट के साथ ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा, जियो (Jio) की ओर से 2,200 रुपये तक का कैशबैक और 2.2 टीबी अतिरिक्त डेटा (198 रुपये/ 299 रुपये प्लान) दिया जाएगा।
Huawei P30 Lite स्पेसिफिकेशन
हुवावे पी30 लाइट फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई (Android 9.0 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 (EMUI 9.0.1) पर चलता है। फोन में 6.15 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2312 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ वाटड्रॉप नॉच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Huawei हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए माली-जी51 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए Huawei P30 Lite में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Huawei P30 Lite कैमरा
अब बात कैमरा सेटअप की। Huawei P30 Lite में तीन रियर कैमरे हैं, 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए P30 Lite में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।