Google ने गलती से Huawei के नए और आगामी स्मार्टफोन से संबंधित अहम जानकारी को लीक कर दिया था। हुवावे का आगामी फोन Huawei P Smart Pro नाम से उतारा जा सकता है और यह पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Huawei P Smart का अपग्रेड हो सकता है। हुवावे पी स्मार्ट प्रो को गूगल की एंड्रॉयड इंटरप्राइज़ सॉल्यूशन डायरेक्टरी पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। लिस्टिंग से पता चला है कि हुवावे के आगामी फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई, 6.5 इंच का डिस्प्ले और 4 जीबी रैम से लैस होगा।
लिस्टिंग को फिलहाल हटा लिया गया है लेकिन पता चला है कि हुवावे पी स्मार्ट प्रो स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा, लेकिन स्क्रीन रिजॉल्यूशन की जानकारी नहीं मिली है। 4 जीबी रैम के साथ फोन का कम से कम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सपोर्ट भी मिलेगा।
जैसा कि लिस्टिंग में आप देख सकते हैं कि फोन की केवल एक ही तस्वीर दिख रही है और वो भी फोन का केवल फ्रंट पैनल ही दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से में होगा या फिर हुवावे का आगामी फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
लिस्टिंग के अलावा हुवावे पी स्मार्ट प्रो की जो तस्वीर सामने आई है उसमें फ्रंट पैनल पर ना ही नॉच और ना ही पंच-होल डिस्प्ले की झलक देखने को मिली है। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ उतारा जा सकता है। हुवावे के आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख और उपलब्धता के बारे में कोई अन्य जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।