Huawei Nova 5i Pro स्मार्टफोन को 26 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हुवावे ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक नए प्रोमो वीडियो को पोस्ट किया है। याद करा दें कि Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में उतारा गया था और अब कंपनी हुवावे नोवा 5आई प्रो को लॉन्च करने वाली है। चीन के बाहर इस स्मार्टफोन को Huawei Mate 30 Lite नाम से उतारा जाएगा।
वीबो पर हुवावे ने घोषणा की है कि हुवावे नोवा 5आई प्रो को इस महीने की 26 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च तारीख की घोषणा करते हुए एक प्रोमो वीडियो को भी साझा किया गया है। वीडियो में आगामी स्मार्टफोन के डिज़ाइन की भी झलक देखने को मिली है। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि हुवावे नोवा 5आई प्रो में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले है।
फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। इतना ही नहीं, फोन के पिछले हिस्से पर ग्रीन ग्लॉसी बैक पैनल है। वीडियो टीज़र ने इस बात को भी कंफर्म कर दिया है कि यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए Honor 9X सीरीज़ की तरह किरिन 810 चिपसेट से लैस होगा। लॉन्च इवेंट की शुरुआत 26 जुलाई को स्थानीय समयानुसार दोपहर 4 बजे होगी।
हाल ही में हुवावे नोवा 5आई प्रो उर्फ हुवावे मेट 30 लाइट की वास्तविक तस्वीरें सामने आई थी और इन्हें टीना पर भी लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से इस बात का पता चला था कि यह फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस स्क्रीन, 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। इतना ही नहीं, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में जान फूंकने के लिए 3,900 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर हो सकते हैं। हुवावे नोवा 5आई प्रो उर्फ हुवावे मेट 30 लाइट की लंबाई-चौड़ाई 156.1x73.9x8.3 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम हो सकता है।