Huawei Nova 5i Pro: हुवावे नोवा 5आई प्रो स्मार्टफोन को 26 जुलाई को लॉन्च किया जाना है और कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि यह हैंडसेट चार रियर कैमरे, होल-पंच डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले हुवावे नोवा 5आई प्रो के स्पेसिफिकेशन, कथित प्रेस रेंडर और कलर वेरिएंट लीक हो गए हैं। हुवावे नोवा 5आई प्रो के तीन कलर वेरिएंट हो सकते हैं और फोन के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा एक वीडियो भी लीक हो गई है जिसमें फोन के ब्लैर अवतार को सभी एंगल से दर्शाया गया है। याद करा दें कि स्मार्टफोन को यूरोपी में Huawei Mate 30 Lite नाम से उतारा जा सकता है।
हुवावे नोवा 5आई प्रो को लेकर इस बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि यह स्मार्टफोन चार रियर कैमरे और किरिन 810 प्रोसेसर से लैस होगा।
मायस्मार्टप्राइस ने टिप्स्टर
इशान अग्रवाल के सहयोग के साथ आगामी स्मार्टफोन के प्रेस रेंडर साझा किए हैं। हुवावे ब्रांड के इस स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट हो सकते हैं- टील/ग्रीन, ग्रेडिएंट ब्लू और ब्लैक।
तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर बायीं ओर कट आउट है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह मिली है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
हुवावे नोवा 5आई प्रो उर्फ हुवावे मेट 30 लाइट में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस स्क्रीन, किरिन 810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
Huawei Nova 5i Pro के ब्लैक वेरिएंट की मिली झलक
Photo Credit: MySmartPrice x Ishan Agarwal
हालांकि, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है लेकिन फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा या नहीं। फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिसका अपर्चर एफ/1.8, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस हो सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में अलग से नाइट मोड भी दिया जाएगा जो कम रोशनी में भी ज्यादा डिटेल के साथ ब्राइट सेल्फी क्लिक करेगा।
इसके अलावा, एक वीडियो भी लीक हुई है जिसमें हुवावे नोवा 5आई प्रो के ब्लैक अवतार को दर्शाया गया है। सुधांशु अंभोरे ने वीडियो को
लीक किया है, वीडियो से फोन के डिज़ाइन के बारे में पता चल रहा है। कुछ दिनों पहले हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें भी लीक हुई थी। हैंडसेट को हाल ही में टीना पर लिस्ट किया गया था, बता दें की चीन के बाहर इसे हुवावे मेट 30 लाइट नाम से उतारा जा सकता है।