Huawei ने Nova 15 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है, जिसमें तीन अलग-अलग मॉडल शामिल हैं।
Huawei Nova 15 (ऊपर फोटो में) की चीन में शुरुआती कीमत 2,699 युआन (करीब 34,400 रुपये) है
Photo Credit: Huawei
Huawei ने चीन में Nova 15 सीरीज को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है, जिसमें Nova 15, Nova 15 Pro और Nova 15 Ultra शामिल हैं। तीनों स्मार्टफोन्स HarmonyOS 6.0 पर चलते हैं और OLED डिस्प्ले, हाई-रिफ्रेश रेट, 50MP सेल्फी कैमरा, Huawei Histen ऑडियो और 100W फास्ट चार्जिंग जैसे कई कॉमन फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह सीरीज खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश की गई है, जो कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी परफॉर्मेंस को प्रायोरिटी देते हैं। नीचे विस्तार से इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी गई है।
Huawei Nova 15 में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन (2412×1084 पिक्सल), 2160Hz PWM डिमिंग और 300Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट करता है। फोन Kirin 8020 प्रोसेसर पर चलता है और 256GB व 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। कैमरा सेक्शन में Nova 15 को 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP टेलीफोटो लेंस और 1.5MP मल्टीस्पेक्ट्रल Red Maple सेंसर मिलता है, जो 3x ऑप्टिकल और 30x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।
फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड SuperCharge सपोर्ट करती है। यह IP65 रेटिंग के साथ आता है और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Nova 15 Pro में बड़ा 6.84-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1Hz से 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसका रिजॉल्यूशन 2856×1320 पिक्सल है और इसमें P3 कलर गैमट व Kunlun Glass प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन Kirin 9010S प्रोसेसर पर चलता है और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
कैमरा सेटअप में 50MP RYYB मेन कैमरा, 12MP RYYB टेलीफोटो और 13MP RYYB अल्ट्रा-वाइड मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा और अतिरिक्त मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर दिया गया है। Nova 15 Pro में 6500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह भी IP65 रेटिंग के साथ आता है।
Nova 15 Ultra इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है। इसमें 6.84-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Kunlun Glass और Xuanwu Hardened Kunlun Glass ऑप्शन के साथ आता है। फोन Kirin 9010S प्रोसेसर पर चलता है और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें 50MP वेरिएबल अपर्चर मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो कैमरा दिया गया है, जो 3.7x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में 50MP कैमरा मिलता है।
Huawei Nova 15 Ultra
Photo Credit: Huawei
फोन में 6500mAh बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस SuperCharge को सपोर्ट करती है। यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है।
Huawei Nova 15 सीरीज की बिक्री फिलहाल चीन में शुरू हो चुकी है। Nova 15 के 256GB वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 34,400 रुपये) और 512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 38,200 रुपये) रखी गई है।
Nova 15 Pro की कीमत 3,499 युआन (लगभग 44,600 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Kunlun Glass वेरिएंट्स 3,599 युआन (करीब 45,900 रुपये) और 3,899 युआन (लगभग 49,700 रुपये) में उपलब्ध हैं।
Nova 15 Ultra के 256GB वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (करीब 53,500 रुपये), 512GB वेरिएंट की 4,499 युआन (करीब 57,300 रुपये) और टॉप 1TB वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन (लगभग 63,700 रुपये) रखी गई है।
कंपनी ने फिलहाल भारत या अन्य मार्केट्स में Nova 15 सीरीज के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।