Huawei ने मलेशिया में नए Huawei 12 सीरीज के स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। नई लाइनअप में Nova 12s, Nova 12 SE और Nova 12i शामिल हैं। Huawei के तीनों मॉडलों में चीनी टेक दिग्गज ने प्रीमियम डिजाइन पेश किया है। Huawei Nova 12s में ओवल शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ रियर में एक यूनिक फैशन बेस्ड प्रिंट टेक्स्चर दिया है। वहीं Nova 12 SE में ट्रिपल कैमरों के लिए दो सर्कुलर मॉड्यूल हैं और Nova 12i में इमेज सेंसर के लिए एक बड़ा राउंड कैमरा आईलैंड है। यहां हम आपको हुवावे के इन तीनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Nova 12 सीरीज की कीमत और उपलब्धता
Huawei Nova 12s की कीमत RM1,999 (लगभग 35,163 रुपये) है, जबकि Nova 12 SE की कीमत RM1,499 (लगभग 26,414 रुपये) और Nova 12i की कीमत RM1,299 (लगभग 22,914 रुपये) है। फिलहाल यह स्मार्टफोन Huawei स्टोर, Shopee और Lazada पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 12 अप्रैल तक Nova 12s का प्री-ऑर्डर करने वालों को एक फ्री Huawei Watch GT 3 SE और RM988 मूल्य का एक गिफ्ट पैक मिलेगा। Nova 12i प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन 20 अप्रैल को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। शुरुआती खरीदारों को फ्री Huawei Band 8 और RM308 के गिफ्ट पैक भी मिलेंगे।
Huawei Nova 12s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Huawei Nova 12s में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट है। Huawei Nova 12s में Qualcomm Snapdragon 778G SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड EMUI 14 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। वहीं फ्रंट में 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन सिर्फ 15 मिनट में 62 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। फीचर्स में स्टीरियो स्पीकर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं।
Huawei Nova 12 SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Huawei Nova 12 SE में 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ फुल HD+ रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Nova 12 SE में Snapdragon 680 SoC है। इसके अलावा 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड EMUI 14 पर चलता है।
Huawei Nova 12 SE में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। Nova 12 SE में 4,500mAh बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन वाईफाई 5, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट करता है।
Huawei Nova 12i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Huawei Nova 12i में 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले है, जिसका फुल HD+ रेजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 270Hz है। Nova 12i में Snapdragon 680 SoC है। इसके अलावा 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड EMUI 14 पर चलता है।
Nova 12i में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Nova 12i में 5,000mAh बैटरी है जो 40W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन वाईफाई 5, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट करता है।