Huawei का एक नया फोन पिछले हफ्ते AQM-AL10 मॉडल नंबर के साथ चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया था। टीना पर इस मॉडल की वास्तविक तस्वीरों को भी पोस्ट किया गया है, जो फोन के बैक पैनल के निचले हिस्से पर ऑनर ब्रांडिंग दिखाती है। क्योंकि यह हुआवे मिड-रेंजर ऑनर ब्रांडिंग के साथ अपलोड किया गया है, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंपनी के सब-ब्रांड की ऑनर 30 रेंज का Honor 30 Lite हो सकता है। खबर है कि हॉनर अप्रैल में अपनी फ्लैगशिप Honor 30 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है।
मिड-रेंज ऑनर स्मार्टफोन की TENAA
लिस्टिंग में फोन के पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाया गया है, जो एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल में सेट है। कैमरा मॉड्यूल के निचले हिस्से में एलईडी फ्लैश सेट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, Honor 30 Lite माने जा रहे इस फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा।
लिस्टिंग के अनुसार फोन के फ्रंट में 2,400x1,080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले होगा। फोन के फ्रंट में दिया सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच में होगा। लिस्टिंग में फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होने की भी जानकारी है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.27 गीगाहर्ट्ज़ होगी। हालांकि इस प्रोसेसर का नाम नहीं बताया गया है। लिस्टिंग में कहा गया है कि फोन दो रैम विकल्पों में आएगा - 6 जीबी और 8 जीबी, साथ ही इसमें दो स्टोरेज विकल्प होंगे - 128 जीबी और 256 जीबी। यह भी जानकारी मिलती है कि यह फोन पुराने एंड्रॉयड 9 वर्ज़न पर काम करेगा।
TENAA लिस्टिंग के अनुसार यह कथित
Honor 30 Lite स्मार्टफोन 3,900 एमएएच बैटरी के साथ आएगा, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ऑनर 30 सीरीज़ के स्मार्टफोन हाल ही में ख़बरों में रहे हैं। इसका एक कारण यह भी है कि कंपनी इस सीरीज़ को अप्रैल में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में एक नया लीक सामने आया था, जिसमें ऑनर 30 स्मार्टफोन के रंग के विकल्पों को देखा गया था। इसके अलावा लीक में सुझाव दिया गया था कि Honor 30S हुआवे के किरिन 820 चिपसेट के साथ आएगा, जो 5G सक्षम चिपसेट है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हॉनर 30एस स्मार्टफोन 40 वाट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा और यह क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।