• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Huawei ने Mate X6 के लॉन्च से पहले दिखाया डिजाइन, Samsung के फोल्डेबल फोन को देगा टक्कर!

Huawei ने Mate X6 के लॉन्च से पहले दिखाया डिजाइन, Samsung के फोल्डेबल फोन को देगा टक्कर!

ध्यान से देखने पर पता चलता है कि Huawei Mate X6 में मेटल फिनिशिंग को अब केवल टॉप पर शामिल किया गया है। कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप लेंस को Mate X5 की तुलना में दाएं से बाएं स्विच किया गया है।

Huawei ने Mate X6 के लॉन्च से पहले दिखाया डिजाइन, Samsung के फोल्डेबल फोन को देगा टक्कर!

Photo Credit: Huawei

ख़ास बातें
  • अपकमिंग Huawei Mate X6 फोल्डेबल फोन को टीज किया गया है
  • फोन का डिजाइन मामूली बदलावों के साथ पिछली जनरेशन के Mate X5 के समान है
  • फोन में चार रियर कैमरा सेंसर शामिल होंगे
विज्ञापन
Huawei Mate X5 फोल्डेबल फोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्त किया गया था। स्मार्टफोन को सीधा Samsung Galaxy Z Fold 5 के टक्कर में पेश किया गया था। अब, कंपनी अपने नए Mate X6 फोल्डेबल डिवाइस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Huawei ने अपकमिंग फोल्डेबल को टीज किया है, जिसमें इसका डिजाइन और कलर ऑप्शन दिखाई देते हैं। हुआवे ने Mate X6 के लिए रिजर्वेशन भी खोल दिए हैं। फिलहाल इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होना बाकी है, लेकिन दिखने में फोन कुछ हद तक अपने पिछली जनरेशन के समान है।

Huawei ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट के जरिए अपकमिंग Mate X6 फोल्डेबल फोन को टीज किया। बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन की एक फोटो में इसका डिजाइन और कलर ऑप्शन का पता चलता है। अपकमिंग Mate X6 दिखने में Mate X5 के समान है, जिसमें चार सेंसर ओपनिंग के साथ डायमंड-कट कैमरा यूनिट है। हालांकि, पिछली जनरेशन के मॉडल की तुलना में कैमरा बंप को रीडिजाइन किया गया है।

ध्यान से देखने पर पता चलता है कि मेटल फिनिशिंग को अब केवल टॉप पर शामिल किया गया है। कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप लेंस को Mate X5 की तुलना में दाएं से बाएं स्विच किया गया है।

जैसा कि हमने बताया, Huawei Mate X6 के स्पेसिफिकेशन्स अभी तक आधिकारिक रूप से या लीक्स के जरिए सामने नहीं आए हैं। हालांकि, Mate X5 की बात करें, तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मेन रियर कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/3.4 अपर्चर के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेटअप में एक डेप्थ सेंसर भी है।

कलर ऑप्शन की बात करें, तो तस्वीर में एक Mate 70 सीरीज के समान टेक्सचर्ड पैनल दिखाई देता है और दूसरा लेदर-फिनिश से लैस फोन है। वहीं, फ्रेम गोल्डन कलर का है। कैमरा यूनिट में भी गोल्डन कलर शामिल है।

इससे अलग बता दें कि Huawei Mate 70 सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज में Huawei Mate 70, Mate 70 Pro और Mate 70 Pro+ शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन्स में 16 GB तक रैम और 1 TB तक स्टोरेज मिल सकती है। लीक्स की मानें तो स्मार्टफोन सीरीज में 1.5K डिस्प्ले और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए सपोर्ट हो सकता है। सभी मॉडल्स Qualcomm अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकते हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V50, V50e और Y29 4G होंगे कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन! मिला सर्टिफिकेशन
  2. देश के रुपये को इंटरनेशनल बनाने की तैयारी, RBI की निगरानी में हो रहा eRupee ट्रायल 
  3. Vivo की X200S के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  4. Huawei ने Mate X6 के लॉन्च से पहले दिखाया डिजाइन, Samsung के फोल्डेबल फोन को देगा टक्कर!
  5. OnePlus भी ला रही 6 इंच डिस्प्ले वाला कॉम्‍पैक्‍ट स्मार्टफोन! Samsung, Apple, Google को देगा टक्कर!
  6. Rs.10 हजार में आने वाले 5G फोन, 2024 में सस्ते में खरीदें
  7. OnePlus फ्लैगशिप फोन मिल रहे 10 हजार रुपये सस्ते, यहां है तगड़ी डील
  8. 7500mAh बैटरी वाला 'पतला' स्‍मार्टफोन बना रही Xiaomi, क्‍या होंगी खूबियां? जानें
  9. iQOO 13 में मिलेगा 5 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट, लॉन्च से पहले ये जानकारी लीक
  10. महाराष्ट्र चुनाव में हुआ बिटकॉइन स्कैम, BJP ने लगाया आरोप
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »