हुवावे मेट 20 एक्स के 5जी वेरिएंट Huawei Mate 20 X 5G को लॉन्च कर दिया गया है। पिछले महीने सामने आए फोन के कथित रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) और रिटेल पैकेजिंग के बाद हुवावे ने अब Huawei Mate 20 X 5G को उतार दिया है। साथ ही यूनाइटेड किंगडम में हुवावे मेट 20 एक्स 5जी वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की भी जानकारी मिल गई है। Huawei Mate 20 X 5G स्मार्टफोन Huawei Mate 20 X के समान है। हुवावे मेट 20 एक्स की तुलना में इसके 5जी वेरिएंट में कम क्षमता वाली बैटरी के साथ 40 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Huawei Mate 20 X 5G की कीमत और उपलब्धता
यूनाइटेड किंगडम में
हुवावे मेट 20 एक्स 5जी की कीमत 999 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड ( लगभग 89,500 रुपये) है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन जून से मिलने लगेगा और इसे प्रमुख ऑपरेटर्स जैसे कि Vodafone, Three,
EE और O2 से उपलब्ध होगा।
Three और
O2 इस बात को कंफर्म कर चुके हैं कि गर्मियों में वह 5 जी तकनीक से लैस Huawei फोन को पेश करेंगे।
इसके अलावा Huawei Mate 20 X 5G को यूनाइटेड किंगडम में SKY, MPD और A1 रिटेल पार्टनर से भी खरीदा जा सकेगा। भारत सहित अन्य बाजारों में हुवावे मेट 20 एक्स 5जी वेरिएंट की उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। हुवावे यूनाइटेड किंगडम में
Huawei Mate X को भी लाएगी लेकिन फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता की कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Huawei Mate 20 X 5G स्पेसिफिकेशन
हुवावे मेट 20 एक्स 5 जी और स्टैंडर्ड हुवावे मेट 20 एक्स के बीच मुख्य अंतर 5 जी सपोर्ट का है। Huawei Mate 20 X 5G में बैलॉन्ग 5000 मॉडम का इस्तेमाल हुआ है। हुवावे मेट 20 एक्स में 5,000 एमएएच की बैटरी थी जो 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है वहीं इसके 5जी वेरिएंट में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हुवावे मेट 20 एक्स 5जी के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 7.2 इंच (1080 x 2244 पिक्सल) का फुल एचडी+ओलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 40 मेगापिक्सल का (वाइड-एंगल लेंस) प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अर्पचर एफ/2.0 है।