हुवावे (Huawei) ने मंगलवार को चीन में अपना नया स्मार्टफोन हॉनर (Honor) ब्रांड के तहत पेश किया। नया हॉनर 4ए (Honor 4A) एक बजट स्मार्टफोन है। कंपनी के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के 3G वेरिएंट की कीमत CNY 599 (करीब 6,100 रुपये) और 4G LTE वर्जन की कीमत CNY 699 (करीब 7,200 रुपये) है। फोन चीन के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।
यह एक डुअल सिम फोन है। हुवावे हॉनर 4ए (Huawei Honor 4A) एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके ऊपर कंपनी के Emotion UI 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। यह जानकारी GSMArena ने दी। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है और इसमें 1.1 GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 210 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 2GB का रैम (RAM) है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए Adreno 304 GPU प्रोसेसर के साथ इंटिग्रेटेड है।
स्मार्टफोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे एक्सपेंड नहीं किया जा सकता। डिवाइस में 2200mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। Honor 4A वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी सबसे पहले MyDrivers ने दी।
Huawei Honor 4A के स्पेसिफिकेशन को देखकर लगता है कि इसकी टक्कर हॉनर 4सी (Honor 4C) स्मार्टफोन से होगी, जिसे भारत में मई महीने में लॉन्च किया गया था। Honor 4C बाजार में 8,999 रुपये में उपलब्ध है। इस डिवाइस में 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) TFT IPS डिस्प्ले, 64-bit 1.2GHz octa-core HiSilicon Kirin 620 प्रोसेसर और 2GB का RAM है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस की स्टोरेज 8GB है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन 2550mAh की बैटरी के साथ आता है। हालांकि, यह स्मार्टफोन पुराने एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: