Huawei Enjoy Z 5G को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की अहम खासियत है 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। यह वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। रियर कैमरे को पिछले हिस्से पर टॉप में बॉयीं तरफ जगह मिली है। यह आयताकर मॉड्यूल में है। हुवावे एन्जॉय ज़ेड 5जी को मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पिंक रंग में लॉन्च किया गया है। फोन की स्टोरेज को नैनो मैमोरी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है।
Huawei Enjoy Z 5G price, sale
हुवावे एन्जॉय ज़ेड 5जी की कीमत चीन में CNY 1,699 (करीब 18,900 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को CNY 1,899 (करीब 20,200 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2,199 (करीब 23,400 रुपये) में बेचा जाएगा। यह मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पिंक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Huawei Enjoy Z 5G को अभी भारत लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
Huawei Enjoy Z 5G specifications
हाइब्रिड डुअल-सिम हुवावे एन्जॉय ज़ेड 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर चलता है। इसमें 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, 405 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज हाइब्रिड नैनो मैमोरी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
Huawei Enjoy Z 5G तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर को जगह मिली है।
स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई 802.11 एसी, 5जी, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160x75.32x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।