एचटीसी द्वारा इस साल
दो नए नेक्सस डिवाइस पर काम करने की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं। इन्हें 'एम1' और 'एस1' कोडनेम दिए गए हैं जो क्रमशः 'मार्लिन' और 'सेलफिश' के शॉर्टनेम हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि 'मार्लिन' और 'सेलफिश' हैंडसेट एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाले पहले डिवाइस होंगे।
अब इंटरनेट पर एचटीसी के नेक्सस डिवाइस मार्लिन की कथित तस्वीर लीक हुई है। इस तस्वीर में कथित नेक्सस मार्लिन स्मार्टफोन के स्क्रीन को ही देखा जा सकता है। बाकी डिवाइस को एक केस द्वारा कवर किया गया है और इस तस्वीर को क्रॉप कर दिया गया है ताकि तस्वीर कहां से लीक हुई है इस बारे में पता ना चल सके। इस तस्वीर से कथित मार्लिन के स्क्रीन के अलावा और कोई डिजाइन का पता नहीं चलता है।
स्क्रीन पर दी गई जानकारी से फोन का मॉडल नेम, एंड्रॉयड वर्जन (साफ अक्षरों में N लिखा हुआ है) का पता चलता है। इसके अलावा फोन में गूगल द्वारा जारी की गई लेटेस्ट जुलाई 2016 सिक्योरिटी अपडेट की जानकारी भी है।
इससे पहले,
एचटीसी 'मार्लिन' में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 821/823 प्रोसेसर व 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले की जानकारी सामने आई थी। 'मार्लिन' नेक्सस स्मार्टफोन में रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने की भी जानकारी मिली है। ज्ञात हो कि टाइप-सी पोर्ट लेटेस्ट नेक्सस हैंडसेट का भी हिस्सा हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कथित 'मार्लिन' नेक्सस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 3450 एमएएच की बैटरी होने की भी जानकारी मिली है।
यह भी पता चला है कि 'मार्लिन' नेक्सस स्मार्टफोन में बॉटम-फायरिंग स्पीकर होंगे। यूज़र को 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। 64 जीबी स्टोरेज मॉडल नहीं पेश किया जाएगा। 'मार्लिन' नेक्सस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी फ़ीचर होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।