एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो गया है धीमा, स्पीड बढ़ाने के लिए ये करें

एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो गया है धीमा, स्पीड बढ़ाने के लिए ये करें
विज्ञापन
बीतते वक्त के साथ स्मार्टफोन के हार्डवेयर की क्षमता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, पर इसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल तब तक नहीं हो सकता जब तक फोन में बेहतरीन सॉफ्टवेयर ना हो। पर्सनल टेक्नोलॉजी की यही कमी है, फास्ट यूजर एक्सपीरियंस के लिए हॉर्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच ऑप्टिमाइजेशन होना जरूरी है।

इस तरह के ऑप्टिमाइजेशन का असर सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स को देखने को मिलता है, जो आज की तारीख में स्मार्टफोन के स्लो या हैंग होने से नाराज और परेशान रहते हैं।

Android स्मार्टफोन्स के धीमे होने की कई वजहें होती हैं। शुरुआती कुछ महीनों में तो फोन ठीक-ठाक चलता है, पर धीरे-धीरे यह स्लो होने लगते है। इसका एहसास यूजर को होने भी लगता है। जो भी यूजर्स अपने Android स्मार्टफोन्स के स्लो होने से परेशान हैं, वो नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. थर्ड-पार्टी ऐप लॉन्चर इंस्टॉल करें
ज्यादातर Android स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने डिवाइस पर ऑपरेटिंग सिस्टम को कस्टमाइज कर लेती हैं। इन फोन में कंपनी द्वारा डिजाइन किए हुए स्किन्स व लॉन्चर इस्तेमाल होते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स के अलावा कंपनी के यूजर इंटरफेस में नए विजेट, लेआउट और अन्य फीचर दिया जाता है। वैसे तो कुछ यूजर्स इन कस्टमाइजेशन और फीचर्स को उपयोगी मानते हैं, पर इनमें आपके स्मार्टफोन को स्लो करने की भी क्षमता है। इससे निजा पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है, थर्ड-पार्टी लॉन्चर। ये ज्यादातर कस्टम फीचर को हटा देगा, साथ में आपको पर्सनलाइजेशन का विकल्प भी देगा।



Google Play स्टोर उपलब्ध सबसे बेहतरीन लॉन्चर में 'Nova Launcher', 'GO Launcher EX' और 'Apex Launcher' शामिल हैं।

2. बेकार ऐप्स, वालपेपर्स, विजेट्स को हटाएं
अगर यूजर ने अपने फोन पर काफी संख्या में ऐप्स इंस्टॉल कर रखा है, तो इससे उनका स्मार्टफोन स्लो हो सकता है। यूजर को खुद से पूछने की जरूरत है कि जिन ऐप्स को इंस्टॉल किया है, क्या वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर नहीं तो उसे फोन हटा दें। कुछ ऐप्स को अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता, खासकर स्मार्टफोन मैनिफैक्चरर द्वारा दिए गए ऐप्स। ऐसे में उन्हें डिसेबल कर देना सही होगा। लाइव वालपेपर्स और होम स्क्रीन पर बहुत ज्यादा विजेट्स भी आपके स्मार्टफोन को धीमा कर सकते हैं। अगर यूजर इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो उन्हें स्टेटिक वालपेपर्स इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए और कम जरूरी विजेट्स को भी हटाना चाहिए।



3. गैर-जरूरी बैकग्राउंड प्रोसेस को डिसेबल करें, सिंकिंग ऐप्स चेक करें
कुछ ऐप्स फोन के स्टार्ट होते ही काम करने लगते हैं। वहीं, कुछ निरंतर ही ऑनलाइन सर्विसेज के साथ सिंक होते रहते हैं। दोनों किस्म के ऐप नाटकीय तौर से स्मार्टफोन को धीमा कर सकते हैं। यह जानने के लिए कि कौन से ऐप बैकग्राउंड में चल रहे हैं, यूजर को सेटिंग्स में ऐप्स सेक्शन में जाना चाहिए। इसके बाद 'Running' टेब पर स्वाइप करें। अगर ऐसे ऐप्स हैं, जो बैकग्राउंड में चल रहे हैं और उनका इस्तेमाल नहीं है, तो ऐसे ऐप्स को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। अगर ये ऐप्स हटाए नहीं जा सकते तो उन्हें डिसेबल कर देना चाहिए। इसके बाद एक और चीज जांचने की जरूरत है कि क्या ऐसे भी ऐप्स हैं जो बैकग्राउंड में सिंक हो रहे हैं, और सिंकिंग से होने वाले फायदे का इस्तेमाल यूजर्स कर पा रहे हैं। अगर नहीं तो यूजर बैकग्राउंड में सिंक्रोनाइजेशन को बंद सकते हैं। ऐसा करने से डेटा और सिस्टम रिसोर्स, दोनों की बचत होती है।



ऐसा करने के लिए Settings मे जाएं, फिर Data usage चुनें। ('Wireless & networks मेन्यू के अंदर 'Usage' नाम का अलग सेक्शन मिल सकता है, हालांकि यह Android वर्जन पर निर्भर करेगा) और इसे नीचे स्क्रॉल डाउन करके चेक करें कि कौन सा ऐप डेटा यूज कर रहा है।



इसके बाद यूजर्स हर एक ऐप की सेटिंग्स में जाकर सिंक्रोनाइजेशन को बंद कर सकते हैं, या फिर 'Data usage' सेक्शन में जाकर 'Auto-sync data' ऑप्शन (हालांकि यह हर एंड्रॉयड वर्जन में नहीं है) चुन सकते हैं जिसे बंद किया जा सकता है।

किसी भी Google app या सर्विसेज में ऐसा करने के लिए, यूजर्स को Settings>Accounts>Google>UserProfile में जाने की जरूरत है। यहां पर हर एक Google ऐप और सर्विसेज को टर्न ऑफ कर सकते हैं।



इसके अलावा Android स्मार्टफोन यूजर को Advanced Task Killer का जरूर इंस्टॉल करना चाहिए। यह ऐप उन सभी ऐप्स को बंद कर देता है, जो बहुत ज्यादा मैमोरी का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर किसी और कारण से डिवाइस को धीमा कर रहे हैं।

4. ऐप का cache क्लियर करें
जिन ऐप्स का इस्तेमाल बार-बार होता है, उनके cache तैयार होने लगते हैं जो किसी भी Android स्मार्टफोन को धीमा कर सकता है और यूजर्स इस्तेमाल में लाए गए हर ऐप के cache को निरंतर डिलीट करके अपने डिवाइस की स्पीड बढ़ा सकते हैं। अफसोस की बात यह है कि यह एक रेगुलर प्रोसेस है। इसलिए cache फिर से तैयार होने लगेंगे, जैसे ही उन्हें लॉन्च किया जाएगा। हर ऐप का cache डिलीट करने के लिए यूजर्स को Settings>Apps में जाने की जरूरत है। जरूरी ऐप को चुनकर 'Clear cache' बटन पर क्लिक करना होगा।



कई ऐप्स के cache को एक ही बार में डिलीट करने के लिए या रूटीन cache क्लियरिंग के लिए थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। Play Store से 'App Cache Cleaner' ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जो कई ऐप्स के cache को एक बार में ही डिलीट कर सकता है।  इसके अलावा यूजर रेगुलर cache क्लिनिंग का शेड्यूल भी तय कर सकते हैं। वैसे सभी ऐप्स के cache क्लियर करने के लिए Android में भी विकल्प उपलब्ध है। आपको इसके लिए  
Settings>Storage>Cached data में जाना होगा।



5. एनिमेशन्स डिसेबल करें
एनिमेशन्स मुख्य तौर पर मेन्यू, ऐप ड्राअर्स और अन्य इंटरफेस लोकेशन्स में ग्राफिकल ट्राजिशन के बीच काम करते हैं। ये सिस्टम रिसोर्स का इस्तेमाल करते हैं और स्मार्टफोन के इस्तेमाल के दौरान रेगुलर एक्टिव रहते हैं। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर बनाने के अलावा ये किसी काम के नहीं हैं। अगर यूजर्स को लगता है कि उनका डिवाइस धीमा हो रहा है, तो वे एनिमेशन्स को टर्न ऑफ कर सकते हैं। इसका दैनिक इस्तेमाल पर कोई खास असर नहीं होगा।



अफसोस की बात यह है कि एनिमेशन्स को टर्न ऑफ करना आसान काम नहीं है। यह विकल्प अक्सर 'Developers options' सेक्शन में छिपा रहता है। 'Developers options' एक्सेस करने के लिए यूजर्स को Settings>System>About Phone में जाने की जरूरत है। यहां पर वे फोन का 'Build number' देख सकते हैं। 'Build number' पर सात बार टैप करने के बाद यूजर्स को सिस्टम मेन्यू में 'Developer options' दिखने लगेगा।  यहां पर सभी किस्म के एनिमेशन को बंद कर सकते हैं। यूजर्स को एक बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि वह इस सेक्शन के किसी और विकल्प के साथ छेड़छाड़ नहीं करें।

6. बिल्ट-इन स्टोरेज को क्लीन करें
अगर आपके स्मार्टफोन का बिल्ट-इन स्टोरेज लगभग फुल हो गया है, तो आपके स्मार्टफोन बहुत ज्यादा धीमा हो सकता है। फोन को धीमा होने से बचाने के लिए फोन के टोटल बिल्ट-इन स्टोरेज का 10 से 20 फीसदी के बीच उपलब्ध या फ्री होना चाहिए। आसान तरीका यह है कि आप उन सभी ऐप्स को डिलीट कर दें जिन्हें इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। और cache क्लियर करके भी स्टोरेज में स्पेस बना सकते हैं। हालांकि, यूजर को ऐसे समाधान तलाशना चाहिए जो ज्यादा दिन तक चले। ज्यादातर स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बिल्ट-इन स्टोरेज का बढ़ाने का ऑप्शन होता है।



अगर यूजर के स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प है, तो उन्हें अपने सारे फोटो, म्यूजिक और वीडियो को इस पर मूव कर देना चाहिए। ऐप्स को भी इंटरनल स्टोरेज से एसडी कार्ड में मूव किया जा सकता है। इसके लिए ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। Settings>App में जाने के बाद हर ऐप में नेविगेट करना होगा। Android के कुछ पुराने वर्जन इस फीचर को सपोर्ट नहीं करते हैं और इसके लिए यूजर को Google Play स्टोर से 'Apps to SD card' ऐप डाउनलोड करना होगा।

7. फर्मवेयर अपडेट करें
वैसे कुछ अपडेट्स आपके फोन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं, पर सामान्य तौर पर स्मार्टफोन के फर्मवेयर अपडेट होने से कई तरह के सुधार होते हैं। इसमें मुख्यतः परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन शामिल हैं। जिन यूजर्स को स्मार्टफोन को लेकर शिकायत है, उन्हें जांच लेना चाहिए कि क्या मैनिफेक्चरर ने फोन के लिए फर्मवेयर अपडेट रिलीज किया है।



इसके लिए, यूजर को Settings>System>About>Software Updates में जाकर चेक करना चाहिए कि क्या ओवर-द-एयर अपडेट उपलब्ध है या नहीं। अगर यहां अपेडट नहीं है तो यूजर्स अपने स्मार्टफोन को मैनिफेक्चरर द्वारा उपलब्ध कराए गए PC suite software से कनेक्ट करके अपडेट के लिए चेक करना चाहिए।

वैसे तो ज्यादातर अपडेट्स के लिए यूजर को अपडेट करने से पहले अपने स्मार्टफोन का बैकअप बनाने की जरूरत नहीं है, पर हमारा सुझाव यही होगा कि ऐसा कर लें। क्या पता कि कोई गड़बड़ हो गई तो।

8. फोन को Root कर कस्टम ROM इंस्टॉल करें
वैसे हम यह तरीका हर यूजर्स को नहीं सुझाएंगे, यह सिर्फ पावर यूजर्स के लिए है। Android स्मार्टफोन के स्लो होने की प्रोब्लम को इसके जरिए सुलझाया जाता है। इस तरीके में यूजर को अपने डिवाइस पर कस्टम ROM इंस्टॉल करना जाहिए, जो मैनिफेक्चरर के कस्टमाइज्ड UI और फर्मवेयर की तुलना में ज्यादा लाइट है और कम रिसोर्स का भी इस्तेमाल करता है। यह तरीका थर्ड-पार्टी ऐप लॉन्चर इंस्टॉल करने जैसा है। हालांकि, इसका प्रभाव बहुत बड़ा है क्योंकि इसके जरिए आप अपने फोन का सॉफ्टवेयर बदल देते हैं।

डिवाइस को Root करने और कस्टम ROMs इंस्टॉल करने के लिए इंटरनेट पर कई गाइड और सॉल्यूशन उपलब्ध हैं। XDA Developers Forum, एक बेहतरीन विकल्प है। यूजर्स को यही सुझाव देंगे कि कस्टमाइज्ड ROM के संबंध में निर्देश और डिस्कशन को पढ़ना बेहद जरूरी है। आप CyanogenMod की वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं, यहां पर कई इंस्टॉलेशन टूल्स उपलब्ध हैं और ROMs का जिक्र भी है।



एक बात ज्ञात हो कि स्मार्टफोन को Root करना या उनपर कस्टम ROMs इंस्टॉल करना बेहद ही पेंचीदा काम है, और इसमें डेटा खो जाने का खतरा भी है। ऐसा भी हो सकता है कि आपके डिवाइस काम करना बंद कर दे। ऐसा करने से मैनिफेक्चरर वारंटी भी खत्म हो जाती है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo की Find X8 Ultra के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 
  2. Lenovo ने लॉन्च किया स्मार्ट प्रोजेक्टर, 100-इंच साइज में दिखाएगा फुल HD सिनेमा! जानें कीमत
  3. Honor Magic 7 RSR Porsche Design: लॉन्च हुआ 24GB रैम, 1TB स्टोरेज, 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
  4. PAN 2.0 Scam Alert! इस ईमेल में गलती से भी न करें भरोसा, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
  5. क्या आपको भी सुनाई दे रही है फ्रॉड से बचने वाली कॉलर ट्यून? जानें क्या है सरकार की नई पहल
  6. OnePlus जल्द लॉन्च करेगी 12GB रैम, Dimensity 8350 SoC वाला टैबलेट! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  7. MediaTek Dimensity 8400 SoC हुआ लॉन्च, एडवांस AI टेक्नोलॉजी और बेहतर गेमिंग का करता है दावा
  8. Asus V16 गेमिंग लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले, Core i7 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Oppo Reno 13, Reno 13 Pro का हुआ खुलासा, कलर ऑप्शन के साथ जानें सबकुछ
  10. 180W के ब्‍लूटूथ पार्टी स्‍पीकर Zebronics Zeb-Axon 200 लॉन्‍च, सिंगल चार्ज में चलेंगे 10 घंटे, जानें प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »