फेस्टिव सीजन आने से पहले हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की घोषणा कर दी है। हॉनर अपनी आधिकारिक साइट पर Honor Dussehra Sale का आयोजन करने जा रही है। सेल 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी। हॉनर दशहरा सेल में Honor 9N, Honor 9 Lite, हॉनर 7एस, Honor 7A, हॉनर 7सी, Honor Play और Honor 8 Pro स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि Amazon Great Indian Festival सेल भी इसी दौरान शुरू होगी। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली सेल में हॉनर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स को लिस्ट कर दिया गया है।
हॉनर दशहरा सेल में 1,800 रुपये के फ्री कूपन, 4,000 रुपये के डिस्काउंट और चुनिंदा स्मार्टफोन 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। न्यूनतम 20,000 रुपये, 10,000 रुपये और 5,00 रुपये की खरीदारी करने पर क्रमश: 1,000 रुपये, 5,00 रुपये और 300 रुपये के कूपन जीत सकते हैं। स्मार्टफोन खरीदते समय कूपन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। Honor Dussehra Sale में हॉनर 7एस 6,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वैसे इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। हॉनर 9एन के 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, लेकिन सेल में यह हैंडसेट 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। 3 जीबी/ 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, लेकिन यह हैंडसेट 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होग।
बता दें कि अभी दोनों ही वेरिएंट 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 3,000 रुपये की कटौती के बाद Honor 7A स्मार्टफोन 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। Honor 9 Lite की कीमत 13,999 रुपये है लेकिन आप इस हैंडसेट को 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा Honor Play और Honor 7C पर भी डिस्काइंट दिया जाएगा।
सेल के दौरान आपके पास हॉनर 7ए और हॉनर 8 प्रो और Honor Band 3 को एक रुपये में खरीदने का मौका भी मिलेगा। बता दें कि हॉनर बैंड 3 का स्टॉक सीमित है। MobiKwik, वोडाफोन और रिलायंस जियो की तरफ से भी Honor Dussehra Sale में ग्राहकों को ऑफर्स दिए जाएंगे। हॉनर 7एस, Honor Play, हॉनर 9एन, Honor 10, हॉनर व्यू 10, Honor 7X, हॉनर 7ए, Honor 9 Lite, हॉनर 7सी, Honor 5X और हॉनर 8 प्रो की खरीद पर मोबीक्विक यूजर को 20 प्रतिशत सुपरकैश मिलेगा। हॉनर प्ले की खरीद पर वोडाफोन की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक और अतिरिक्त 50 जीबी 4 जी डेटा दिया जाएगा। Honor 7S, Honor 9N, Honor 7A, Honor 7C और हॉनर 10 की खरीद पर जियो की तरफ से 120 जीबी फ्री डेटा मिलेगा।