हुवावे टर्मिनल के स्वामित्व वाले हॉनर ब्रांड ने अपने अगले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयार कर ली है। कंपनी ने आने वाले अगले हॉनर स्मार्टफोन का लॉन्च टीज़र पोस्ट किया है। नया स्मार्टफोन
हॉनर 6एक्स का अपग्रेड वेरिएंट हॉनर 7एक्स होगा। दो रियर कैमरे वाला हॉनर 6एक्स इसी साल जनवरी में
भारत में लॉन्च हुआ था।
हॉनर ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट
वीबो पर इनवाइट टीज़र पोस्ट किया। इस टीज़र में बताया गया है कि Honor 7X स्मार्टफोन 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इनवाइट टीज़र में बड़े-बड़े अक्षरों में 7X का इस्तेमाल किया गया है। इस इनवाइट में एक टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है, “Want to see farther than ordinary people? Higher? Wider? Everywhere is your world”. अनुमान है कि फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला एंटायरव्यू डिस्प्ले होगा। इस साल आने वाले अधिकतर स्मार्टफोन में अब करीब बेज़ल लेस डिस्प्ले का इस्तेमाल ही किया जा रहा है।
हाल ही में हॉनर 7एक्स स्मार्टफोन को चीन की 3सी सर्टिफिकेशन पर देखा गया। हॉनर 7एक्स में 5.5 इंच फुलएचडी+ (1080x2160) डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो पतले बेज़ल लेस के साथ आएगा। फोन में हुवावे का हाईसिलिकॉन 64-बिट ऑक्टा-कोर किरिन 670 प्रोसेसर हो सकता है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेगा जिसके ऊपर 5.1 ईएमयूआई स्किन होगी। क्योंकि हुवावे द्वारा अभी तक इमोशन यूआई का नया वर्ज़न लॉन्च किया जाना बाकी है। हॉनर 7एक्स की कीमत 15,000 रुपये से 18,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। बता दें कि ये सभी जानकारियां लीक और रिपोर्ट पर आधारित है और कंपनी द्वारा लॉन्च के समय आधिकारिक जानकारी दिए जाने की उम्मीद है।