Honor 400 Pro में मिलेगा धांसू 200MP AI कैमरा, 22 मई के लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • सेल्फी के लिए यह 50MP फ्रंट कैमरा से लैस होगा।
  • फोन में 5300mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है।
  • 50MP का टेलीफोटो लेंस, और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी आ सकता है।
Honor 400 Pro में मिलेगा धांसू 200MP AI कैमरा, 22 मई के लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

Honor 400 Pro फोन में 6.7 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Honor ने अपनी अपकमिंग Honor 400 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की कि Honor 400 सीरीज मार्केट में 22 मई 2025 को दस्तक देगी। कंपनी इस सीरीज को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी जिसमें मिडरेंज के स्मार्टफोन्स शामिल किए जाएंगे। लेकिन ये स्मार्टफोन्स अपने धांसू स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी से चर्चा में हैं। Honor 400 सीरीज को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया है कि Honor 400 Pro में धांसू कैमरा सेटअप मिलने वाला है। आइए जानते हैं कैसा होगा Honor 400 Pro फोन का कैमरा। 

Honor 400 सीरीज ग्लोबल मार्केट में 22 मई को लॉन्च होगी। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी मिडरेंज स्मार्टफोन की यह सीरीज वह शुरुआत में ही ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी। अब Honor 400 सीरीज का एक नया टीजर वीडियो जारी किया गया (via) है जिसमें फोन के कैमरा के बारे में अहम जानकारी मिल रही है। टीजर वीडियो में Honor 400 Pro के कैमरा के बारे में बताया गया है कि फोन में 200MP का कैमरा होगा जो कि AI कैमरा होगा। इससे पहले आई, Honor 300 सीरीज में कंपनी ने 50MP का कैमरा दिया था। इस लिहाज से यह एक बड़ा अपग्रेड होगा। 

इससे पहले आए टीजर में पता चला था कि Honor 400 में डुअल कैमरा होगा जबकि Honor 400 Pro में ट्रिपल कैमरा होगा। स्पेसिफिकेशंस का पूरा खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है। लेकिन पिछले कुछ समय से स्पेसिफिकेशंस अफवाहों में हैं। Honor 400 फोन में 6.55 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आ सकती है। फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आ सकता है जिसके साथ में 8GB RAM और 256GB व 512GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। 

Honor 400 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है। रियर में फोन के अंदर 200MP का मेन कैमरा होगा। साथ में 50MP का टेलीफोटो लेंस, और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। सेल्फी के लिए यह 50MP फ्रंट कैमरा से लैस होगा। फोन में 5300mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है। 

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
फ्रंट कैमरा50-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1224x2700 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »