Honor 30S को चीन में 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के बारे में लंबे समय से खबरें आती रही हैं। पहले से इस हॉनर स्मार्टफोन से महीने के अंत तक पर्दा उठाए जाने की उम्मीद थी। अब कंपनी ने आधिकारिक वीबो पोस्ट के ज़रिए इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। पुरानी लीक्स के मुताबिक, हॉनर 30एस हैंडसेट में किरिन 820 5जी प्रोसेसर, चार रियर कैमरे और 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी। फोन में पिछले हिस्से पर आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिए जाने की चर्चा है, जहां चार सेंसर्स मौज़ूद होंगे।
Huawei के सब-ब्रांड Honor ने
वीबो पर ऐलान किया कि Honor 30S को 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। फोन को अभी चीन में लॉन्च किया जाना है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। पोस्टर से फोन के बारे में बहुत कुछ नहीं पता चल पाया है। लेकिन बैकग्राउंड में एक हैंडसेट है। यह इशारा है कि फोन में बिना नॉच और बेज़ल वाला डिस्प्ले होगा।
हॉनर 30एस कंपनी की हॉनर 30 सीरीज़ का पहला हैंडसेट होगा। हॉनर 30एस को पहले ही चीन की
3C मोबाइल सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया जा चुका है। लिस्टिंग से फोन में 5जी सपोर्ट होने का पता चला था। लिस्टिंग से यह भी पता चला कि हैंडसेट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें चार रियर कैमरे भी हो सकते हैं। दावा है कि Honor 30S में 40 वॉट फास्ट चार्जिंग होगी। इसमें किरिन 820 5जी प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। दूसरी तरफ, एक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से इशारा मिला है कि इस फोन में पिछले हिस्से पर चार कैमरों को आयताकार मॉड्यूल में जगह मिलेगी। यह मॉड्यूल पिछले हिस्से पर बायीं तरफ किनारे पर मौज़ूद होगा। तीन कैमरे वर्टिकल पोजीशन में होंगे। चौथा कैमरा बगल में मौज़ूद होगा, फ्लैश मॉड्यूल के नीचे।