HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्विटर पर Nokia के अगामी लॉन्च इवेंट की तारीख से पर्दा उठाया है। सरविकास ने बिना प्रोडक्ट की जानकारी दिये बताया कि कुछ बहुत खास इस इवेंट में लाया जाएगा। यह इवेंट 19 मार्च को लदंन में आयोजित किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि नोकिया ब्रांड के इन प्रोडक्ट से पहले MWC 2020 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन इस कॉन्फ्रेंस को कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया। एचएमडी ग्लोबल लंदन में होने वाले इस इवेंट में कई स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है।
दावे किए जा रहे हैं कि इस
इवेंट में Nokia 8.2 5G,
Nokia 5.2,
Nokia 1.3 और Nokia C2 को लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया सी2 हैंडसेट नोकिया सी सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसे साल 2010 में लॉन्च किया गया था।
अब तक इंटरनेट पर लीक हुई जानकारियों से हमें यह पता चल पाया है....
Nokia 8.2 5G price, specifications (rumoured)नोकिया 8.2 5जी फोन को 459 यूरो (लगभग 36,000 रुपये) कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। खबर है कि Nokia 8.2 5G में पीओलेड या एलसीडी पैनल और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट होगा। यह चिपसेट 5जी सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन के शुरुआती वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होने का दावा भी किया जा रहा है। यह खबर भी है कि नोकिया फोन का एक लिमिटेड एडिशन होगा, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज के विकल्प होंगे।
नोकिया 8.2 5जी में 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा शामिल किया जा सकता है। इसका सेटअप मौजूदा नोकिया 7.2 जैसा हो सकता है। इस फोन में 3,500 एमएएच बैटरी और 3.5 एमएम हैडफोन जैक भी शामिल होगा। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
Nokia 5.2 price, specifications (rumoured)नोकिया 5.2 के बारे में चल रही खबरों की बात करें तो इस फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट होने की जानकारी मिली है। यह स्मार्टफोन 169 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
Nokia 5.2 में नोकिया 6.2 से मेल खाता कैमरा सेटअप शामिल होने की खबर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें 6.2-इंच का एलसीडी पैनल दिया जा सकता है।
नोकिया 5.2 में स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट शामिल होने का दावा किया गया है। खबर है कि इसमें 3,500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी जाएगी। इसमें नोटिफिकेशन लाइट भी होगी और यह कई रंगों के विकल्प में पेश किया जा सकता है।
Nokia 1.3 specifications (rumoured)नोकिया 1.3 कंपनी का बेसिक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। यह फोन 79 यूरो (लगभग 6,200 रुपये) कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज होने की खबर है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें 3डी नैनो टेक्सचर वाला बैक कवर होगा और लगभग 6-इंच की डिस्प्ले होगी। खबर है कि नोकिया 1.3 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक का चिपसेट शामिल होगा।
इस इवेंट में नोकिया सी2 को भी पेश किया जाएगा, जो 4जी अपग्रेड और यूनीएसओएस प्रोसेसर के साथ आ सकता है। नोकिया सी1 की कीमत लगभग 4000 रुपये है, नोकिया सी2 की कीमत भी इसके ही आसपास हो सकती है।