ऐसा प्रतीत होता है कि HMD जल्द मार्केट में अपना नया फीचर फोन लॉन्च करने वाली है, जो एक फ्लिप फोन होगा। इसके डिजाइन रेंडर के साथ स्पेसिफिकेशन्स को ऑनलाइन लीक किया गया है। फ्लिप फोन बेसिक स्पेसिफिकेशन्स से लैस हो सकता है, जिसमें रियर कैमरा नहीं होगा। हालांकि, ओपन करने पर एक फ्रंट कैमरा दिखाई दे सकता है। टिप्सटर के मुताबिक, Icon Flip 1 के नाम से आने वाले इस फ्लिप फीचर फोन में Unisoc T127 चिपसेट मिलेगा, जिसे 128MB स्टोरेज और 48MB रैम को जोड़ा जाएगा। फोन के बैटरी, कैमरा आदि की जानकारी भी शेयर की गई है।
HMD डिवाइस की खबरों पर नजर रखने वाले टिप्सटर (@smashx_60) ने X पर एक
पोस्ट के जरिए Icon Flip 1 फ्लिप फीचर फोन के डिजाइन रेंडर को लीक किया है। तस्वीर में फोन दो कलर ऑप्शन में दिखाया गया है, जबकि टिप्सटर का कहना है कि इसे Magenta, Bleen और Glossy Black कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसका डिजाइन कुछ हद तक Nokia 2660 Flip से मेल खाता है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स में बड़े अंतर हैं।
HMD फोन दिखने में टॉय फोन जैसा लगता है, जिसमें राउंडेड कॉर्नर के साथ प्लास्टिक बिल्ड है। पूरी तरह से फोल्ड होने पर सेंटर में एक बड़ा हिंज दिखाई देता है। फ्रेम में एक तरफ USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिखाई देता है, जबकि दूसरी ओर वॉल्यूम और पावर बटन दिखाई देते हैं।
टिप्सटर ने स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया है। दावा किया गया है कि अपकमिंग
HMD डिवाइस 4G LTE को सपोर्ट करेगा और Unisoc T127 चिपसेट पर काम करेगा। यह चिपसेट इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए HMD 105 4G में भी शामिल है। फोन में 48MB रैम और 128MB स्टोरेज मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम S30+ है और फोन वेब ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा।
HMD Icon Flip 1 में 2.80-इंच का मेन डिस्प्ले और 1.7 इंच की कवर स्क्रीन मिलने की जानकारी दी गई है। वहीं, इसमें 2MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा, लेकिन कोई रियर कैमरा नहीं होगा। फोन में ब्लूटूथ 5.0, ऑडियो जैक और यूएसबी-सी (2.0) पोर्ट शामिल होगा। इसमें 1,500mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलने की बात कही गई है। हालांकि लीक ने कीमत या लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है।