क्या आप कभी ऐसी स्थिति में फंसे हैं जबकि आप अपने आसपास एक साफ शौचालय ना ढ़ूंढ पाएं हों? तो अब, जल्द ही गूगल भारत में आपकी इस मुश्किल में मदद कर सकता है। ख़बर है कि सर्च दिग्गज गूगल जल्द ही शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर 'टॉयलेट लोकेटर' नाम से एक नया फ़ीचर लॉन्च करेगा।
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ''16 नवंबर से 30 नवंबर'' के बीच इस एनसीआर क्षेत्र में इस नए फ़ीचर को लॉन्च करेगा। इस फ़ीचर को गूगल मैप्स में इंटिग्रेट किया जाएगा और इससे किसी दूसरी जगह को मैप्स में सर्च करने की तरह ही टॉयलेट भी सर्च किया जा सकेगा। ख़बरों के मुताबिक, इस फ़ीचर को केंद्र सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा या स्वच्छता अभियान के तहत पेश किया जा रहा है।
शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने दावा किया कि मंत्रालय ''पहले ही इस सुविधा को एनसीआर क्षेत्र में जारी करने की कोशिश में है।'' और इस फ़ीचर के तहत मेट्रो स्टेशन, मॉल, पेट्रोल पंप और अस्पताल में स्थित सार्वजनिक शौचालय भी शामिल होंगे।
एक और अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि एनसीआर क्षेत्र में उपलब्ध शौचालय की लिस्ट लगभग पूरी हो चुकी थी। एक और अधिकारी ने आईबीटाइम्स इंडिया को बताया, ''इसके लिए सबसे पहले गूगल मैप्स को खोलना होगा और फिर अपने पास स्थित शौचालय के लिए सर्च करना होगा। इसके लिए अलग-अलग कीवर्ड जैसे टॉयलेट, लवेटरी, स्वच्छ, स्वच्छती, सुलभ या शौचालय टाइप कर सकते हैं और इसके बाद गूगल आपके सबस् पास स्थित शौचालय की जानकारी देगा।'' इस
रिपोर्ट के अनुसार, टॉयलेट लोकेटर काफी हद तक क्राउडसोर्सिंग पर निर्भर करेगा और यह लोगों से फीडबैक भी लेगा। इसका मतलब है कि लोग गूगल मैप्स द्वारा बताए गए टॉयलेट की साफ-फाई को रेट करने के अलावा रिव्यू भी लिख सकेंगे।
लेकिन, अभी 'टॉयलेट लोकेटर' के देशभर के यूज़र के लिए उपलब्ध होने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि, ''इस पूरी प्रक्रिया को कार्यान्वित करने की शुरुआत हो चुकी है और इसे देश की 2,041 अर्बन लोकल बॉडीज़ (यूएलबी) तक जल्द पहुंचाया जाएगा।''
गौर करने वाली बात है कि ऐप के जरिए लोगों की मदद करने का यह पहला प्रयास नहीं है। इससे पहले इस साल दिल्ली में फाइंड एक्स टॉयलेट ऐप लॉन्च किया गया था जिससे कोई भी अपने पास स्थित मौज़ूदा लोकेशन के हिसाब से टॉयलेट सर्च कर सकता है।