मंगलवार देर शाम को गूगल पिक्सल इवेंट का आयोजन होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन पेश करेगी। भारतीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे शुरू होने वाले इवेंट की पल-पल की खबर गैजेट्स 360 आपको देगा। हम सेन फ्रांसिसको से आपको गूगल के इस इवेंट के बारे में बताएंगे।
गूगल ने 'वैल्यू फॉर मनी' नेक्सस लाइनअप को बंद करने का फैसला किया है। वह अब ऐप्पल की आईफोन सीरीज को चुनौती देने के मकसद से प्रीमियम लाइनअप के स्मार्टफोन पेश करेगी। पुरानी रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि आज गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल लॉन्च किए जाएंगे।
इवेंट में कंपनी पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन के अलावा भी बहुत कुछ लॉन्च करेगी। गूगल होम स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी के गूगल असिस्टेंट से लैस होगा। ध्यान रहे कि यह वॉयस पर आधारित वर्चुअल असिस्टेंट गूगल नाउ का नया नाम होगा। इसके अलावा गूगल क्रोमकास्ट अल्ट्रा, गूगल वाई-फाई स्मार्ट राउटर और डेड्रीम वीआर हेडसेट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इन सभी हार्डवेयर प्रोडक्ट के बारे में कई जानकारियां अब तक लीक हो चुकी हैं जिससे इनके बारे में बहुत कुछ पहले से ही पता है। वहीं, कंपनी द्वारा एंड्रॉयड और क्रोम ओएस को एक साथ लाकर बनाए गए नए एंड्रोमेडा ओएस को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि क्रोम पर आधारित ओएस का इस्तेमाल लैपटॉप और पीसी में होता है।
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएलइन दोनों ही स्मार्टफोन के बारे में हम पहले से बहुत कुछ जानते हैं। हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के रिटेलर
कारफोन वेयरहाउस ने इन हैंडसेट के रेंडर इमेज सार्वजनिक करने के साथ लगभग सारे स्पेसिफिकेशन भी लीक कर दिए। दोनों ही स्मार्टफोन दिखने में लगभग एक जैसे हैं, फ़र्क सिर्फ स्क्रीन साइज़ का है। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेंगे। और यह पिक्सल लॉन्चर के साथ आएंगे।
गूगल पिक्सल में 5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। इस पर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद होगी। इसमें क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का दावा किया गया है।
गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच के क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन होने की जानकारी दी गई है। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन गूगल पिक्सल वाले ही होंगे। गूगल पिक्सल एक्सएल में 3450 एमएएच की बैटरी होगी।
दोनों ही डिवाइस में 12 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे होंगे। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल के 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐप्पल के लाइव फोटो की तरह स्मार्टबर्स्ट फ़ीचर के भी मौजूद रहने की जानकारी मिली है। इन स्मार्टफोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होंगे।
सॉफ्टवेयर फ़ीचर की बात करें तो गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में पिक्सल लॉन्चर, गूगल असिस्टेंट, गूगल अलो और गूगल डुओ पहले से मौजूद होंगे। इन स्मार्टफोन में यूज़र गूगल फोटोज़ पर अनलिमिटेड फोटो स्टोर करने की सुविधा पाएंगे। गूगल पिक्सल की कीमत 649 डॉलर (करीब 43,200 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है।