Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में पुराने साइज के ही डिस्प्ले मिलेंगे, जिनमें क्रमशः 6.3-इंच और 6.8-इंच साइज होगा।
Pixel 10 में 6.3-इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले रहेगा, लेकिन इस बार इसमें एक नया टेलीफोटो लेंस भी जोड़ा गया है
Google की आने वाली Pixel 10 सीरीज एक बार फिर चर्चा में आ गई है और इस बार वजह है एक नया लीक जो सामने आया है जाने-माने टिप्स्टर Evan Blass के जरिए। इस लीक में फोन की डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा फीचर्स को लेकर कई इंटरेस्टिंग डिटेल्स सामने आई हैं, जो आने वाले Pixel फोन्स को और भी ज्यादा अपीलिंग बना सकती हैं, खासतौर पर पावर यूजर्स और फोल्डेबल फोन फैंस के लिए।
एक लंबे X थ्रेड में ब्लास ने Pixel 10 सीरीज के सभी मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार से शेयर किया है। इससे पता चलता है कि Pixel 10 Pro Fold मॉडल को कुछ बड़े अपग्रेड्स मिल रहे हैं। इसका आउटर स्क्रीन अब 6.4-इंच का होगा, जो इसके पिछले वर्ज़न से थोड़ा बड़ा है, जबकि मेन फोल्डेबल डिस्प्ले 8-इंच का ही रहेगा। इसके अलावा, डिवाइस में अब “मल्टी-अलॉय स्टील” से बना ज्यादा टिकाऊ हिंज और हाई-स्ट्रेंथ एल्यूमिनियम बॉडी दी जाएगी। सबसे खास बात, यह दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है जिसे IP68 रेटिंग मिलेगी, यानी डस्ट और वॉटर से प्रोटेक्शन के मामले में भी यह काफी एडवांस होगा।
जहां Google ने कैमरा स्पेसिफिकेशन ऑफिशियली नहीं बताए हैं, वहीं लीक में कन्फर्म हुआ है कि Pixel 10 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Extreme Battery Saver मोड में फोन 72 घंटे तक चल सकता है, जो फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए एक बड़ी बात होगी।
वहीं, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में पुराने साइज के ही डिस्प्ले मिलेंगे, जिनमें क्रमशः 6.3-इंच और 6.8-इंच साइज होगा। दोनों में 50MP मेन कैमरा और 48MP का ऑटोफोकस अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा, जो मैक्रो फोटोग्राफी के लिए भी बढ़िया माना जा रहा है। इसके अलावा, 48MP का 5x टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा जिसमें “100x Pro Res Zoom” और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग (24 या 30fps पर) का सपोर्ट होगा।
बैटरी परफॉर्मेंस में भी इन फोन्स को अच्छा बूस्ट मिलने की बात कही गई है। पोस्ट दावा करता है कि एफिशिएंट चिप की वजह से Pro और Pro XL Extreme Battery Saver मोड में 100 घंटे तक चल सकते हैं।
Pixel 10 की बात करें तो इसमें 6.3-इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले रहेगा, लेकिन इस बार इसमें एक नया टेलीफोटो लेंस भी जोड़ा गया है जो '20x Pro Res Zoom' सपोर्ट करेगा। इसे 11MP सेंसर से पावर किया जाएगा, जो 2x-3x के बीच का ऑप्टिकल जूम दे सकता है। इसके अलावा, इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलेगा, लेकिन अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल 13MP का होगा, जो पिछले साल के हाई-रेज लेंस से थोड़ा डाउनग्रेड माना जा रहा है।
इस बार बड़ा 6.4-इंच आउटर डिस्प्ले, IP68 रेटिंग और ज्यादा टिकाऊ हिंज मिलेगा।
लीक के मुताबिक, यह पहला फोल्डेबल फोन होगा जिसे IP68 सर्टिफिकेशन मिल सकता है।
50MP मेन, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 8K वीडियो सपोर्ट करता है।
Extreme Battery Saver मोड में Fold मॉडल 72 घंटे और Pro/XL मॉडल 100 घंटे तक चल सकते हैं।
हां, Pixel 10 में इस बार '20x Pro Res Zoom' वाला नया टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है।
इस बार अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल 13MP का है, जो पिछली जनरेशन से थोड़ा डाउनग्रेड है।
हालांकि Google ने तारीख ऑफिशियली नहीं बताई, लेकिन सितंबर-अक्टूबर 2025 के आसपास लॉन्च की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।