Google ने कमर कस ली! धांसू अपग्रेड्स के साथ आएगी Pixel 10 सीरीज, स्पेसिफिकेशन्स लीक

Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में पुराने साइज के ही डिस्प्ले मिलेंगे, जिनमें क्रमशः 6.3-इंच और 6.8-इंच साइज होगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 31 जुलाई 2025 16:13 IST
ख़ास बातें
  • Pixel 10 Fold में पहली बार IP68 रेटिंग, स्टील हिंज और 8 इंच की स्क्रीन
  • Pro मॉडल में मिलेगा 100 घंटे बैकअप, 8K वीडियो और 100x Pro Res Zoom
  • Pixel 10 अब टेलीफोटो ज़ूम के साथ आएगा, लेकिन अल्ट्रा-वाइड में थोड़ा कटौती

Pixel 10 में 6.3-इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले रहेगा, लेकिन इस बार इसमें एक नया टेलीफोटो लेंस भी जोड़ा गया है

Google की आने वाली Pixel 10 सीरीज एक बार फिर चर्चा में आ गई है और इस बार वजह है एक नया लीक जो सामने आया है जाने-माने टिप्स्टर Evan Blass के जरिए। इस लीक में फोन की डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा फीचर्स को लेकर कई इंटरेस्टिंग डिटेल्स सामने आई हैं, जो आने वाले Pixel फोन्स को और भी ज्यादा अपीलिंग बना सकती हैं, खासतौर पर पावर यूजर्स और फोल्डेबल फोन फैंस के लिए।

एक लंबे X थ्रेड में ब्लास ने Pixel 10 सीरीज के सभी मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार से शेयर किया है। इससे पता चलता है कि Pixel 10 Pro Fold मॉडल को कुछ बड़े अपग्रेड्स मिल रहे हैं। इसका आउटर स्क्रीन अब 6.4-इंच का होगा, जो इसके पिछले वर्ज़न से थोड़ा बड़ा है, जबकि मेन फोल्डेबल डिस्प्ले 8-इंच का ही रहेगा। इसके अलावा, डिवाइस में अब “मल्टी-अलॉय स्टील” से बना ज्यादा टिकाऊ हिंज और हाई-स्ट्रेंथ एल्यूमिनियम बॉडी दी जाएगी। सबसे खास बात, यह दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है जिसे IP68 रेटिंग मिलेगी, यानी डस्ट और वॉटर से प्रोटेक्शन के मामले में भी यह काफी एडवांस होगा।

जहां Google ने कैमरा स्पेसिफिकेशन ऑफिशियली नहीं बताए हैं, वहीं लीक में कन्फर्म हुआ है कि Pixel 10 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Extreme Battery Saver मोड में फोन 72 घंटे तक चल सकता है, जो फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए एक बड़ी बात होगी।

वहीं, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में पुराने साइज के ही डिस्प्ले मिलेंगे, जिनमें क्रमशः 6.3-इंच और 6.8-इंच साइज होगा। दोनों में 50MP मेन कैमरा और 48MP का ऑटोफोकस अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा, जो मैक्रो फोटोग्राफी के लिए भी बढ़िया माना जा रहा है। इसके अलावा, 48MP का 5x टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा जिसमें “100x Pro Res Zoom” और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग (24 या 30fps पर) का सपोर्ट होगा।

बैटरी परफॉर्मेंस में भी इन फोन्स को अच्छा बूस्ट मिलने की बात कही गई है। पोस्ट दावा करता है कि एफिशिएंट चिप की वजह से Pro और Pro XL Extreme Battery Saver मोड में 100 घंटे तक चल सकते हैं।

Pixel 10 की बात करें तो इसमें 6.3-इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले रहेगा, लेकिन इस बार इसमें एक नया टेलीफोटो लेंस भी जोड़ा गया है जो '20x Pro Res Zoom' सपोर्ट करेगा। इसे 11MP सेंसर से पावर किया जाएगा, जो 2x-3x के बीच का ऑप्टिकल जूम दे सकता है। इसके अलावा, इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलेगा, लेकिन अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल 13MP का होगा, जो पिछले साल के हाई-रेज लेंस से थोड़ा डाउनग्रेड माना जा रहा है।

Pixel 10 Fold में क्या नया होगा?

इस बार बड़ा 6.4-इंच आउटर डिस्प्ले, IP68 रेटिंग और ज्यादा टिकाऊ हिंज मिलेगा।

क्या Pixel 10 Fold वॉटरप्रूफ होगा?

लीक के मुताबिक, यह पहला फोल्डेबल फोन होगा जिसे IP68 सर्टिफिकेशन मिल सकता है।

Pixel 10 Pro और XL का कैमरा सेटअप क्या होगा?

50MP मेन, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 8K वीडियो सपोर्ट करता है।

Pixel 10 की बैटरी कितनी चलेगी?

Extreme Battery Saver मोड में Fold मॉडल 72 घंटे और Pro/XL मॉडल 100 घंटे तक चल सकते हैं।

क्या Pixel 10 में टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा?

हां, Pixel 10 में इस बार '20x Pro Res Zoom' वाला नया टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है।

Pixel 10 का अल्ट्रा-वाइड कैमरा कैसा होगा?

इस बार अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल 13MP का है, जो पिछली जनरेशन से थोड़ा डाउनग्रेड है।

Pixel 10 सीरीज कब लॉन्च होगी?

हालांकि Google ने तारीख ऑफिशियली नहीं बताई, लेकिन सितंबर-अक्टूबर 2025 के आसपास लॉन्च की उम्मीद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro Fold, Pixel 10 Pro XL
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  2. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  3. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  2. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  3. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  4. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  5. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  6. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  7. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
  9. Realme GT 8 सीरीज हुई लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  10. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.