Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!

Pixel 10 का मुख्य राइवल - Samsung Galaxy S25 भी कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में दमदार स्पेसिफिकेशन्स लेकर आता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 20 अगस्त 2025 17:05 IST
ख़ास बातें
  • Pixel 10 लाएगा Tensor G5 और दमदार कैमरा
  • Galaxy S25 में Snapdragon 8 Elite पावर
  • iPhone 16 की खासियत कैमरा सिस्टम और Apple Intelligence सपोर्ट

6.3-इंच Actua OLED डिस्प्ले और Tensor G5 (3nm) चिपसेट के साथ आ सकता है नया Pixel 10

Photo Credit: Google

Android फैंस की नजरें अब Google के नए फ्लैगशिप Pixel 10 पर टिकी हैं, जो Tensor G5 चिप और AI-सेंट्रिक कैमरा सपोर्ट लेकर आ रही है। वहीं, Samsung और Apple जैसे नामी ब्रांड पहले से ही Galaxy S25 और iPhone 16 के साथ लड़ाई के लिए तैयार हैं। चाहे कैमरा, परफॉर्मेंस, बंडल सर्विसेज या लम्बे सॉफ्टवेर सपोर्ट की बात हो - Pixel 10 को सारे मोर्चों पर टक्कर देनी होगी।

Pixel 10 के डिजाइन और एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह संभवतः 6.3-इंच Actua OLED डिस्प्ले, Tensor G5 (3nm) चिपसेट, और Wi-Fi 7 जैसी कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य सेंसर, 5x टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड शामिल होने की अफवाह हैं। वहीं, फ्रंट में 42MP शूटर मिल सकता है। एक और खास बात यह कि इस साल Pixel 10 सीरीज के इन-बिल्ट Qi2 मैग्नेटिक चार्जिंग से लैस होने की रिपोर्ट्स हैं। बैटरी के मामले में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

वहीं, इसका मुख्य राइवल - Samsung Galaxy S25 भी कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में दमदार स्पेसिफिकेशन्स लेकर आता है। इसमें 6.2-इंच Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले (120Hz), Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 50MP मेन रियर सेंसर जैसी खासियतें हैं। रियर कैमरा सेटअप में अन्य दो कैमरों में 10MP 3× टेलीफोटो + 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। फोन की कुछ अन्य खासियतों की बात करें, तो इसमें IP68 बिल्ड और सात वर्षों के लिए OS सपोर्ट का वादा किया गया है।

वहीं, दूसरी ओर iPhone 16 भी है, जो मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखता है। फोन में 6.1-इंच स्क्रीन है और यह Apple के दमदार A18 चिप पर काम करता है। इसमें भी लेटेस्ट Wi-Fi 7 सपोर्ट मिलता है। कैमरा में 48MP अल्ट्रावाइड और 5x टेलीफोटो शामिल हैं। इसके अलावा इसमें नया Camera Control बटन और Apple Intelligence शामिल है।

क्या Google Pixel 10 में नया Tensor G5 प्रोसेसर होगा?

हां, Pixel 10 सीरीज Tensor G5 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 में क्या खास फीचर्स हैं?

Galaxy S25 में Snapdragon 8 Elite, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 7 साल का OS सपोर्ट मिलता है।

iPhone 16 में नया क्या है?

iPhone 16 में Camera Control बटन, Apple Intelligence और बेहतर कैमरा सेटअप मिलता है।

क्या Pixel 10 में वायरलेस चार्जिंग होगी?

हां, Pixel 10 में Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलने की उम्मीद है।

किस फोन का कैमरा सबसे बेहतर है?

Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 कैपेबल कैमरा सिस्टम से लैस हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स का इशारा है कि अपकमिंग Pixel 10 भी पिछली सीरीज की तुलना में बड़े कैमरा अपग्रेड्स लेकर आने की तैयारी में है।

क्या Pixel 10 भारत में लॉन्च होगा?

हां, 20 अगस्त को Google Pixel 10 सीरीज भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होने जा रही है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Apple iPhone Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
  6. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  7. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  8. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.