एलजी द्वारा निर्मित गूगल का
नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन भारत में बुधवार से उपलब्ध हो जाएगा। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया के अलावा फ़िजिकल रिटेल प्लेटफॉर्म मोबाइल स्टोर, संगीता मोबाइल्स और क्रोमा पर भी मिलेगा। नेक्सस 5एक्स के 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 31,900 रुपये है जबकि 32 जीबी वेरिएंट 35,900 रुपये में मिलेगा।
(देखें:
नेक्सस 5एक्स बनाम नेक्सस 6पी)
हुवावे गूगल नेक्सस 6पी फोन के साथ लॉन्च किए गए नेक्सस 5एक्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न इंडिया की साइट पर 13 अक्टूबर से शुरू हुई थी।
नेक्सस 6पी की भी प्री-ऑर्डर बुकिंग इसी तारीख के आसपास फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई थी। हालांकि, कई यूज़र ने शिकायत थी कि उन्हें फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर बुकिंग के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनकी शिकायत थी कि मोबाइल ज्यादा वक्त पर 'उपलब्ध नहीं' दिखाता था।
वैसे, गूगल ने तो घोषणा की है कि हुवावे द्वारा निर्माता नेक्सस 6पी स्मार्टफोन 21 अक्टूबर को उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने साफ किया है कि हैंडसेट का स्टॉक महीने के अंत तक ही आने की संभावना है। प्री-ऑर्डर बुकिंग करने वाले कई कस्टमर्स ने बताया है कि इस रिटेल साइट ने 2 नवंबर की उपलब्धता की जानकारी दी है। हालांकि, फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता का कहना है कि वह ज्यादा उम्मीदें बढ़ाने पर विश्वास नहीं करती।
(देखें:
नेक्सस 5एक्स के सारे स्पेसिफिकेशन)
एलजी द्वारा बनाए गए एलजी नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। डिवाइस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम मौजूद है। इसमें एफ/2.0 एपरचर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिससे 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। डिवाइस का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज को सपोर्ट करेगी। 10 मिनट के चार्ज में यूज़र को 3.8 घंटे तक का बैटरी पावर मिलेगा। यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक, क्वार्ट्ज़ व्हाइट और आइस ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिन यूज़र ने नेक्सस 5एक्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग कराई है उन्हें कई ऑफर मिलेंगे। इनमें 2,500 रुपये का ब्लूटूथ हेडसेट, 6,500 रुपये का स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को 3,500 रुपये कैशबैक शामिल हैं।