Google ने लॉन्च किया Nearby Share, अब Apple के AirDrop जैसा फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी

फिलहाल यह Nearby Share फीचर चुनिंदा Google Pixel और Samsung सक्षम स्मार्टफोन पर ही काम करेगा, हालांकि गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि वो फोन कौन-कौन से होंगे।

विज्ञापन
रॉयडन सरेजो, अपडेटेड: 5 अगस्त 2020 13:02 IST
ख़ास बातें
  • कुछ एंड्रॉयड फोन के लिए ज़ारी किया गया है Nearby Share फीचर
  • Chromebooks को भी जल्द मिलेगा नियरबाय शेयर फीचर का सपोर्ट
  • फीचर में यूज़र्स अपने फोन की विजिबिल्टी को कर सकते हैं कस्टमाइज़

भविष्य में अन्य डिवाइस में भी जुड़ेगा Nearby Share का सपोर्ट

Nearby Share एक फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो कि आखिरकार एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपस में फाइल शेयर कर सकते हैं, हालांकि यह फीचर केवल एंड्रॉयड 6 व उससे ऊपर के वर्ज़न में ही सपोर्ट करता है। बता दें, यह फीचर Apple के AirDrop फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म जैसा ही है। लम्बे इंतज़ार के बाद अब आखिरकार Google ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है। फिलहाल यह फीचर चुनिंदा Google Pixel और Samsung सक्षम स्मार्टफोन पर ही काम करेगा, हालांकि गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि वो फोन कौन-कौन से होंगे। उम्मीद करते हैं कि आने वाले हफ्तों में अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी इस नियरबाय शेयर फीचर को पेश कर दिया जाएगा। यह फीचर आने वाले महीनों में Chromebooks को भी सपोर्ट करेगा।

इस फीचर की जानकारी साल से शुरुआत से ही सामने आ गई थी, पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस फीचर को Fast Share के नाम से जाना जाएगा। Nearby Share बिल्कुल Apple के AirDrop फीचर की तरह काम करेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको वो फाइल चुननी होगी, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद आपको ‘Nearby Share' का विकल्प सिलेक्ट करना होगा। कुछ देर के इंतज़ार के बाद आपको अपने फोन की स्क्रीन पर आस-पास के एंड्रॉयड स्मार्टफोन दिखेंगे। इसके बाद आपको बस उस डिवाइस के नाम पर क्लिक करना है, जिसके साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं और फिर वो फाइल उस डिवाइस में आसानी से चली जाएगी। फाइल प्राप्त करने वाले रिसीवर को विकल्प दिया जाता है कि वह फाइल को Accept करना चाहता है या फिर Decline। तो ऐसे में बिना आपकी इज़ाजत के आपको कोई भी फाइल प्राप्त नहीं होगी। Google का कहना है कि Nearby Share फीचर ऑटोमैटिकली फाइल्स को भेजने के लिए बेस्ट प्रोटोकॉल का चुनाव करता है, जो कि ब्लूटूथ, ब्लूटूथ लो एनर्जी, WebRTC, या पीयर-टू-पीयर वाई-फाई हो सकता है। यह आपको ऑफलाइन होने पर भी फाइल्स भेजने की इज़ाजत देता है।

AirDrop की तरह ही इसमें भी आप अपने फोन की विजिबिल्टी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आपके पास  'Hidden,' 'Some contacts,' व 'All contacts' जैसे विकल्प मौजूद होते है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि आप अज्ञात रूप से भी फाइल भेज सकते हैं और फाइल को प्राप्त भी कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि आपको किसी व्यक्ति के साथ एक बार फाइल शेयर करने के लिए उसका कॉन्टेंक्ट सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जैसे कि हमने बताया फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल कुछ गूगल प्रोडक्ट्स पर ही किया जा सकता है, लेकिन आने वाले समय में इसमें अन्य एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक्स भी शामिल किए जाएंगे। गूगल के प्रवक्ता ने The Verge को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल iPhone models, macOS devices, और Windows devices  पर इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, लेकिन भविष्य में इन प्लेटफॉर्म पर भी सपोर्ट पेश किया जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Google, Android, Nearby Share, Apple AirDrop, Pixel, Samsung
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. UPI पेमेंट्स पर लगेंगे चार्ज? जानें क्या बोलें RBI गवर्नर
  2. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. River Indie Gen 3: 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 'इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV'! जानें कीमत
  2. Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
  3. Amazon की सेल में स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट
  4. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  5. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  7. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  8. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  9. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  10. Facebook, Instagram चलाने वालों पर 16 दिसंबर से होगा बड़ा असर, Meta AI के साथ बातचीत का डाटा होगा इस्तेमाल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.