Google ने लॉन्च किया Nearby Share, अब Apple के AirDrop जैसा फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी

फिलहाल यह Nearby Share फीचर चुनिंदा Google Pixel और Samsung सक्षम स्मार्टफोन पर ही काम करेगा, हालांकि गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि वो फोन कौन-कौन से होंगे।

विज्ञापन
रॉयडन सरेजो, अपडेटेड: 5 अगस्त 2020 13:02 IST
ख़ास बातें
  • कुछ एंड्रॉयड फोन के लिए ज़ारी किया गया है Nearby Share फीचर
  • Chromebooks को भी जल्द मिलेगा नियरबाय शेयर फीचर का सपोर्ट
  • फीचर में यूज़र्स अपने फोन की विजिबिल्टी को कर सकते हैं कस्टमाइज़

भविष्य में अन्य डिवाइस में भी जुड़ेगा Nearby Share का सपोर्ट

Nearby Share एक फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो कि आखिरकार एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपस में फाइल शेयर कर सकते हैं, हालांकि यह फीचर केवल एंड्रॉयड 6 व उससे ऊपर के वर्ज़न में ही सपोर्ट करता है। बता दें, यह फीचर Apple के AirDrop फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म जैसा ही है। लम्बे इंतज़ार के बाद अब आखिरकार Google ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है। फिलहाल यह फीचर चुनिंदा Google Pixel और Samsung सक्षम स्मार्टफोन पर ही काम करेगा, हालांकि गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि वो फोन कौन-कौन से होंगे। उम्मीद करते हैं कि आने वाले हफ्तों में अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी इस नियरबाय शेयर फीचर को पेश कर दिया जाएगा। यह फीचर आने वाले महीनों में Chromebooks को भी सपोर्ट करेगा।

इस फीचर की जानकारी साल से शुरुआत से ही सामने आ गई थी, पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस फीचर को Fast Share के नाम से जाना जाएगा। Nearby Share बिल्कुल Apple के AirDrop फीचर की तरह काम करेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको वो फाइल चुननी होगी, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद आपको ‘Nearby Share' का विकल्प सिलेक्ट करना होगा। कुछ देर के इंतज़ार के बाद आपको अपने फोन की स्क्रीन पर आस-पास के एंड्रॉयड स्मार्टफोन दिखेंगे। इसके बाद आपको बस उस डिवाइस के नाम पर क्लिक करना है, जिसके साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं और फिर वो फाइल उस डिवाइस में आसानी से चली जाएगी। फाइल प्राप्त करने वाले रिसीवर को विकल्प दिया जाता है कि वह फाइल को Accept करना चाहता है या फिर Decline। तो ऐसे में बिना आपकी इज़ाजत के आपको कोई भी फाइल प्राप्त नहीं होगी। Google का कहना है कि Nearby Share फीचर ऑटोमैटिकली फाइल्स को भेजने के लिए बेस्ट प्रोटोकॉल का चुनाव करता है, जो कि ब्लूटूथ, ब्लूटूथ लो एनर्जी, WebRTC, या पीयर-टू-पीयर वाई-फाई हो सकता है। यह आपको ऑफलाइन होने पर भी फाइल्स भेजने की इज़ाजत देता है।

AirDrop की तरह ही इसमें भी आप अपने फोन की विजिबिल्टी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आपके पास  'Hidden,' 'Some contacts,' व 'All contacts' जैसे विकल्प मौजूद होते है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि आप अज्ञात रूप से भी फाइल भेज सकते हैं और फाइल को प्राप्त भी कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि आपको किसी व्यक्ति के साथ एक बार फाइल शेयर करने के लिए उसका कॉन्टेंक्ट सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जैसे कि हमने बताया फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल कुछ गूगल प्रोडक्ट्स पर ही किया जा सकता है, लेकिन आने वाले समय में इसमें अन्य एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक्स भी शामिल किए जाएंगे। गूगल के प्रवक्ता ने The Verge को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल iPhone models, macOS devices, और Windows devices  पर इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, लेकिन भविष्य में इन प्लेटफॉर्म पर भी सपोर्ट पेश किया जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Google, Android, Nearby Share, Apple AirDrop, Pixel, Samsung
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
  2. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  2. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  3. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
  4. एलन मस्क की कंपनी में जॉब! xAI में इंजीनियर्स की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
  5. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
  6. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  7. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  8. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
  9. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  10. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.