Samsung के प्रोजेक्ट Moohan जैसे Android XR हेडसेट में Gemini आ रहा है। XR में Google मैप्स के लिए सपोर्ट शामिल होगा। यूजर्स MLB ऐप जैसे विभिन्न ऐप का यूज करते समय Gemini को एक्सेस कर सकेंगे।
00:18 (IST)
अब सब्सक्राइबर्स को अमेरिका में Google AI Pro और Google AI Ultra प्लान का एक्सेस मिलेगा और ये प्लान जल्द ही दूसरे देशों में भी उपलब्ध होंगे। कंपनी के मुताबिक, अल्ट्रा प्लान में 2TB स्टोरेज, फीचर्स तक अर्ली एक्सेस मिलेगा और YouTube प्रीमियम की सुविधा मिलेगी।
00:12 (IST)
Gemini अब Chrome पर आ रहा है, एक AI असिस्टेंट जो आपके द्वारा देखे जा रहे पेज के संदर्भ को समझता है। यह अमेरिका में Gemini ग्राहकों के लिए इस हफ्ते से लाइव हो रहा है।
23:50 (IST)
Google की VP Liz Reid ने स्टेज पर कहा, "हमें विश्वास है कि AI वेब की अब तक की सबसे पावरफुल डिस्कवरी इंजन बनने जा रहा है।” यह एक बड़ा दावा है, खासकर तब जब सवाल उठ रहे हैं कि AI-जेनरेटेड जवाब कहीं वेबसाइट ट्रैफिक को कम तो नहीं कर रहे। Google का कहना है कि AI Overviews और AI Mode जैसी टेक्नोलॉजीज वेब पर ट्रैफिक को कम नहीं, बल्कि और ज्यादा डायवर्ट करेंगी।
23:29 (IST)
Google ने घोषणा की है कि वह अपने नए AI Mode टैब में एक एडवांस्ड फीचर Deep Search जोड़ने जा रहा है। यह फीचर यूजर के क्वेरी को और ज्यादा गहराई से समझकर इंटरनेट पर उसके ज्यादा कॉन्टेक्स्टुअल और रिलेवेंट जवाब ढूंढेगा, खासतौर पर तब, जब सवाल बेहद ओपन-एंडेड या कॉम्प्लेक्स हो। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये वही Deep Search नहीं है जो Gemini 2.5 Pro में आता है, बल्कि यह Google Search के अनुभव को और स्मार्ट और इंसाइटफुल बनाने के लिए अलग तरीके से डिजाइन किया गया है।
23:27 (IST)
Google ने Search के लिए एक बिल्कुल नया अनुभव पेश किया है: AI Mode। यह फीचर यूजर्स को अब पहले से कहीं ज्यादा लंबे और कॉम्प्लेक्स सवाल पूछने की सुविधा देता है और कंपनी का कहना है कि लोग पहले से ही 2-3 गुना लंबी क्वेरीज डाल रहे हैं। AI Mode आज से US में सभी यूजर्स के लिए एक नए टैब के रूप में उपलब्ध है। यह सर्च को सिर्फ जवाब देने वाला नहीं, बल्कि सोचने और समझाने वाला टूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
23:21 (IST)
Google Lens क्वेरीज में वर्ष दर वर्ष 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
23:19 (IST)
हाल ही में Google DeepMind ने UK की सरकारी इनोवेशन एजेंसी ARIA के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसकी घोषणा इवेंट में भी की गई। इसका मकसद रिसर्च प्रोजेक्ट्स को तेजी से डेवलप और स्केल करना है। DeepMind अपने एक्सपर्ट्स और टेक्निकल नेटवर्क के जरिए ARIA को सपोर्ट करेगा, जैसे कैसे किसी नई टेक्नोलॉजी को जल्दी असरदार बनाया जाए। इस पार्टनरशिप में DeepMind कोई पैसे नहीं लेगा, बल्कि इसका पूरा फोकस साइंटिफिक इनोवेशन को तेज करने पर रहेगा।
23:17 (IST)
Google DeepMind ने I/O 2025 में Project Astra का डेमो दिखाया, एक रियल-टाइम, मल्टीमोडल AI असिस्टेंट जो कैमरा, स्क्रीन और वॉयस इनपुट से यूजर की दुनिया को समझ सकता है। Astra न केवल आपके सवालों का जवाब देता है, बल्कि यह आपके आसपास की चीजों को पहचान सकता है, स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट को समझ सकता है और Google Search, Maps व Lens जैसी सर्विसेज से जानकारी जुटाकर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकता है। यह असिस्टेंट Android फोन्स और प्रोटोटाइप स्मार्ट ग्लासेस पर काम करता है और इसकी मेमोरी फीचर पिछले 10 मिनट की बातचीत को याद रख सकती है, जिससे बातचीत और भी नैचुरल और कंटेक्स्ट-अवेयर बनती है
23:12 (IST)
तुलसी दोशी ने दिखाया नए Gemini 2.5 Pro मॉडल का जलवा। Google के मुताबिक, यह कोडिंग और लर्निंग के लिए इस समय का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल है। यह बड़े पैमाने पर जानकारी को तेजी से ऑर्गनाइज कर सकता है, साइंटिफिक सिमुलेशन के लिए कोड लिख सकता है और कैमरा से देखे गए ऑब्जेक्ट्स पर लॉजिक अप्लाई कर सकता है। Google ने यह भी बताया कि इसका हल्का वर्जन Gemini 2.5 Flash जून की शुरुआत में प्रीव्यू में उपलब्ध होगा, जबकि Pro वर्जन "कुछ ही समय बाद" रोलआउट किया जाएगा।
23:05 (IST)
Google Meet अब आपको अलग भाषा बोलने वाले यूजर्स की बातों का रीयल-टाइम ट्रांसलेशन सुनने की सुविधा देगा, आपकी पसंदीदा भाषा में। यह फीचर वर्चुअल मीटिंग्स को ज्यादा इंटेलिजेंट बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके साथ ही Google ने Gemini ऐप के लिए Agent Mode का ऐलान किया है, जो पेड यूजर्स को Gmail, Chrome और अन्य ऐप्स से लाइव जानकारी निकालकर तुरंत जवाब देने की क्षमता देगा।
22:57 (IST)
Google DeepMind के CEO Demis Hassabis ने स्टेज संभालते ही Gemini AI के नए वर्जन Gemini 2.5 Flash को पेश किया। यह नया मॉडल पहले से हल्का, तेज और लो-लैटेंसी है, जिसे खास तौर पर रियल-टाइम यूसेज और लो-पावर डिवाइसेज के लिए तैयार किया गया है। Gemini Flash, Gemini 1.5 Pro के साथ काम करेगा और ऐसी जगहों पर बेहतर परफॉर्मेंस देगा जहां रेस्पॉन्सिवनेस अहम है, जैसे मोबाइल, स्मार्ट टीवी और ब्राउजर टूल्स।
22:55 (IST)
Gmail में पर्सनलाइज्ड स्मार्ट रिप्लाई आ रहे हैं, जो अब आपके ईमेल, नोट्स और ड्राइव को देख सकते हैं और आपके अतीत के आधार पर लोगों को जवाब दे सकते हैं। सुंदर ने इवेंट में कहा, "यह आपको एक बेहतर दोस्त बना सकता है," क्योंकि यह आपको अपने खुद के डेटा का यूज करके दोस्तों को अच्छे रिप्लाई देने देगा।
22:51 (IST)
Google ने पिछले साल I/O 2024 में Project Mariner की घोषणा की थी, एक ऐसा इनोवेशन जो Gemini को आपके कंप्यूटर पर बिना यूजर इनपुट के टास्क पूरा करने में सक्षम बनाता है। अब इस प्रोजेक्ट के फीचर्स जल्द ही Gemini API का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिससे डेवलपर्स अपने ऐप्स और सिस्टम्स में अधिक ऑटोमेटेड, कंटेक्स्ट-अवेयर AI टूल्स जोड़ सकेंगे। यह बदलाव Gemini को एक प्रोएक्टिव असिस्टेंट की दिशा में ले जाता है, जो खुद से काम समझकर उन्हें अंजाम दे सकता है।
22:48 (IST)
Gemini ऐप के 400 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं और AI ओवरव्यू के हर महीने 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं।
22:44 (IST)
Google HP के साथ मिलकर Google Beam पेश करने वाली है।
22:42 (IST)
इवेंट शुरू हो गया है और मंच सुंदर पिचाई ने संभाला है। पिचाई ने शुरुआत Gemini से की है, जो इशारा है कि इस साल Google I/O AI पर भारी फोकस करेगा।
22:39 (IST)
Google I/O 2025 की लाइव स्ट्रीम Google के आधिकारिक YouTube चैनल पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, आप io.google/2025 वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करके सभी सेशन्स को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ कीनोट देखना चाहते हैं, तो YouTube पर Google चैनल पर जाकर लाइव इवेंट सेक्शन में देखें। इसके अलावा, आप इवेंट से सभी जुड़ी जानकारियां इस लाइव ब्लॉक पर हासिल कर सकते हैं।
21:54 (IST)
लगभग 1 घंटे में, Google के सीईओ सुंदर पिचाई के कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में कंपनी के शोरलाइन एम्फीथिएटर में मंच पर आने की उम्मीद है। Google I/O 2025 से पहले कंपनी ने कोई उल्लेखनीय घोषणा नहीं की है, लेकिन पिचाई ने पहले DeepMind के CEO डेमिस हसबिस के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी।
21:36 (IST)
पिछले हफ्ते स्ट्रीम हुए The Android Show में Google ने कन्फर्म किया कि Gemini AI को जल्द ही Google TV में इंटीग्रेट किया जाएगा। Android TV 16 पर चलने वाले स्मार्ट टीवी में यूजर अब Gemini को स्क्रीन पर ओवरले के रूप में बुला सकेंगे और सीधे कंटेंट से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। Gemini न केवल मूवी या शो सर्च करने में मदद करेगा, बल्कि साइंस, टेक्नोलॉजी और अन्य विषयों पर सवालों के जवाब भी फुल-स्क्रीन इंटरफेस में देगा। इसके अलावा, यह AI असिस्टेंट YouTube से जुड़े वीडियो भी सजेस्ट करेगा, जैसा कि The Android Show के विजुअल्स में देखा गया।
20:50 (IST)
Google I/O 2025 कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है और भारत में इसे आज रात 10:30 बजे (IST) से Google के आधिकारिक YouTube चैनल और io.google/2025 पर लाइव देखा जा सकता है। इस साल इवेंट में Android 16, Gemini AI के नए वर्जन और संभवतः Pixel 9 सीरीज व XR हेडसेट जैसे प्रोडक्ट्स की झलक देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, Google Search, Photos और Android Auto में AI फीचर्स के गहरे इंटीग्रेशन की भी घोषणा होने की उम्मीद है।
19:54 (IST)
Google I/O 2025 आज रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा। इस साल का इवेंट मुख्य रूप से AI, Android 16, और XR (Extended Reality) पर फोकस रखेगा। मुख्य कीनोट को आप Google I/O की वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
19:13 (IST)