स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ 20 हजार रुपये की रेंज में आएगा Galaxy F23!

फोन के 5,000mAh बैटरी से लैस होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी चार्जिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 1 मार्च 2022 15:57 IST
ख़ास बातें
  • डिवाइस को कंपनी की ऑफ‍िशियल इंडियन वेबसाइट पर भी देखा गया था
  • Samsung Galaxy F22 का सक्‍सेसर होगा यह स्‍मार्टफोन
  • अपने फीचर्स से यूजर्स को लुभा सकता है Samsung Galaxy F23

फोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्‍मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

Photo Credit: Samsung Galaxy F22 की सांकेतिक इमेज

स्‍मार्टफोन मार्केट में मिड रेंज को लेकर सबसे ज्‍यादा मुकाबला है। मिड रेंज यानी 20 हजार रुपये के आसपास की कैटिगरी। इस रेंज में हर ब्रैंड दम दिखा रहा है। सैमसंग भी जल्‍द एक नया स्‍मार्टफोन इस कीमत में उतार सकती है। यह है Samsung Galaxy F23, जिसे हाल ही में कंपनी की ऑफ‍िशियल इंडियन वेबसाइट पर देखा गया था। अब एक नई रिपोर्ट ने इस डिवाइस की संभावित लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। सैमसंग की यह डिवाइस एक 5G स्‍मार्टफोन के तौर पर लॉन्‍च की जा सकती है।  

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इस स्‍मार्टफोन को मार्च के दूसरे सप्ताह में लॉन्‍च करेगी। Galaxy F23 स्मार्टफोन एक मिड-रेंज हैंडसेट है, जिसके स्नैपड्रैगन 700 सीरीज से लैस होने की उम्‍मीद है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारत में 20,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

जिस स्‍नैपड्रैगन 700 सीरीज के प्रोसेसर की बात की गई है, वह ‘स्नैपड्रैगन 765G' हो सकता है। इसके साथ 6GB तक रैम ऑफर की जा सकती है। बाकी फीचर्स की बात करें, तो  गैलेक्सी F23 में Android 12 पर बेस्‍ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्‍टम देखने को मिल सकता है। फोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्‍मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। मिड रेंज स्‍मार्टफोन के मामले में यह फीचर प्रभावित करने वाला है। माना जा रहा है कि गैलेक्सी F23 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जाएगा। 

फोन के 5,000mAh बैटरी से लैस होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी चार्जिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सैमसंग के हालिया लॉन्‍च पर नजर डालें, तो इसमें सबसे नया नाम है Samsung Galaxy A03 का। बीते शुक्रवार को यह फोन इंडिया में लॉन्च हुआ। यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप-स्टाइल वाले डिस्प्ले नॉच जैसे फीचर्स से लैस है। Samsung Galaxy A03 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 GB तक रैम दी गई है। फोन में कई प्रीलोडेड फीचर्स जैसे- लाइव फोकस, ब्यूटी मोड और एक स्मार्ट सेल्फी एंगल शामिल हैं। यह डिवाइस वायर्ड और ब्लूटूथ हेडसेट पर डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी देती है। फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये तय की गई है। यह 4GB + 64GB ऑप्‍शन में भी लॉन्‍च हुआ है, जिसके दाम 11,999 रुपये हैं। Samsung Galaxy A03 को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  2. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  2. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  3. iPhone 20 यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बदलकर रख देगा? एक नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से हो रहा है काम
  4. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  5. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  6. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
  7. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  8. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
  9. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  10. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.