Flipkart के ब्रांड MarQ ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन MarQ M3 Smart पेश किया है। 7,999 रुपये की कीमत वाला यह हैंडसेट यूजर्स को औसत स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर का नाम अभी सामने नहीं आया है। फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। एंड्रॉयड 10 पर चलने वाले इस फोन में एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं। अक्टूबर में फोन की सेल शुरू होने के बाद इसे और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसकी डीटेल्स नीचे दी गई हैं।
MarQ M3 Smart Price, Availability in India
MarQ M3 Smart की कीमत 7,999 रुपये है। मगर फोन को Flipkart Big Billion Days Sale में 7 अक्टूबर को उतारा जाएगा और तब इसे 6,299 रुपये की स्पेशल प्राइस में खरीदा जा सकेगा। फोन में ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं।
MarQ M3 Smart Specifications
Gizmochina में प्रकाशित एक
रिपोर्ट के अनुसार MarQ M3 Smart में 6.088 इंच का डिस्प्ले है जो 720x1560 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 281ppi पिक्सल डेन्सिटी देता है। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
फोन के पिछले हिस्से पर वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, बोकेह लेंस और एक एलईडी फ्लैश है। यह नाइट मोड, ब्यूटी मोड, टाइम-लैप्स और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी फोटोग्राफी फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलता है।
MarQ M3 Smart में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्रोसेसर का नाम अभी नहीं सामने आया है। यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ज्यादा स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है। इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी और 3.5 mm ऑडियो जैक जैसी अन्य फीचर्स हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी महसूस होती है। इसका माप 148x70.9 x10.75 mm और वजन 185 ग्राम है।