Flipkart पर 4 मई से Big Saving Days sale शुरू होने जा रही है। सेल 9 मई तक Live रहेगी। सेल में आपको स्मार्टफोन्स और कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर डील, डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे। पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे Galaxy F12, Realme C20, Poco M3, और iPhone मॉडल्स पर धांसू डील्स मिल सकती हैं। Flipkart Plus मेंबर्स को सेल की एक्सेस 24 घंटे पहले से ही होगी। सेल में SBI Bank Credit Card और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Flipkart Big Saving Days sale के लिए ई-कॉमर्स साइट ने एक
माइक्रोसाइट भी बनाई है जिस पर डिस्काउंटेड स्मार्टफोन्स लिस्ट किए गए हैं। इनमें Poco, Redmi, Samsung, Vivo, Realme, Infinix, और Moto समार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जाएगा। पिछली सेल्स की तरह इस बार भी ग्राहकों के लिए कुछ सीमित अवधि वाली डील्स पेश की जाएंगी।
Flipkart Big Saving Days 2022 सेल की कुछ बेस्ट डील्स हम आपको यहां बता रहे हैं, जो 4 मई से शुरू होने वाली है।
Flipkart Big Saving Days sale: Deals and offers on mobile phones
Samsung Galaxy F22Flipkart सेल में
Samsung Galaxy F22 को 9,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में सभी ऑफर्स शामिल हैं। जबकि इसका लिस्टेड प्राइस 14,999 रुपये है। फिलहाल साइट पर इस फोन सेल 11,999 रुपये में चल रही है। Samsung Galaxy F22 में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले है और यह MediaTek Helio G80 चिप से लैस है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
अभी खरीदें:
Rs. 11,999 (MRP Rs. 14,999)Poco M4 ProPoco M4 Pro को फिलहाल 16,499 में सेल किया जा रहा है और इसका MRP 19,999 रुपये है। Flipkart के अनुसार, सेल के दौरान इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में सभी ऑफर्स शामिल हैं। यह Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर चलता है। फोन में MediaTek Helio G96 SoC दिया गया है और 6 जीबी रैम है। इसमें 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh बैटरी है।
अभी खरीदें:
Rs. 16,499 (MRP Rs. 19,999)Redmi Note 10sRedmi Note 10S की वर्तमान में कीमत 13,999 रुपये है। सेल के दौरान इस फोन को 11,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में सभी ऑफर्स शामिल हैं। फोन में MediaTek Helio G95 चिप के साथ 6GB RAM है। इसमें 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 5,000mAh बैटरी है। फोन में 64MP क्वाड कैमरा रियर में है और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा है।
अभी खरीदें:
Rs. 13,999 (MRP Rs. 16,999) Realme GT Neo 3, Realme Pad Mini, Realme Buds Q2s to go on sale
इस सेल में नए लॉन्च हुए
Realme GT Neo 3 को भी खरीदा जा सकता है। 4 मई से यह पहली बार सेल पर जाएगा। फोन की कीमत 36,999 रुपये से शुरू है जिसमें इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
Realme GT Neo 3 150W मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। इसे 12GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 4 मई से सेल के दौरान SBI डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से 7 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
2 मई से नया लॉन्च हुआ
Realme Pad Mini भी सेल पर जा रहा है। साथ में
Realme Buds Q2s की सेल भी शुरू हो रही है। Realme Pad Mini की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है जबकि Realme Buds Q2s की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। 9 मई तक खरीदने पर टैबलेट पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।