फ्लिपकार्ट के वार्षिक बिग बिलियन डेज़ सेल का आगाज़ 20 सितंबर को होगा और यह 24 सितंबर तक चलेगी। स्मार्टफोन सेल 21 सितंबर से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कई बजट स्मार्टफोन को और सस्ते दाम में बेचेगी। मोटोरोला, सैमसंग, ज़ोलो, स्वाइप, असूस, माइक्रोमैक्स, आईवूमी और सैनसुई जैसे ब्रांड ने अपने बजट स्मार्टफोन पर छूट और डील का ऐलान किया है। इन ब्रांड के चुनिंदा हैंडसेट 7,000 रुपये से भी कम में मिलेंगे।
Flipkart सेल के दौरान
Infinix Hot 4 Pro पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी। यह हैंडसेट सेल में 6,499 रुपये में मिलेगा। 6,499 रुपये वाला
पैनासोनिक पी85 सेल में 4,999 रुपये में मिलेगा।
स्वाइप एलीट सेंस की कीमत 5,999 रुपये (वास्तविक कीमत 7,499 रुपये) रहने की उम्मीद है।
Xolo Era 1X को 3,999 रुपये (वास्तविक कीमत 4,999 रुपये) में बेचा जाएगा।
इसी तरह से 5,999 रुपये वाले
यू यूनीक 2 को 500 रुपये की छूट के साथ सेल के दौरान 5,499 रुपये में बेचा जाएगा। बजट हैंडसेट
iVoomi Me 3 और
iVoomi Me 3S हैंडसेट पर क्रमशः 1,000 और 1,500 रुपये की छूट दी जाएगी।
सैमसंग ब्रांड के भी कई स्मार्टफोन 7,000 रुपये से कम में बिकेंगे। जानकारी मिली है कि इस कीमत में
Samsung Galaxy On5,
Samsung Galaxy On7 और
Samsung Galaxy J3 Pro जैसे हैंडसेट उपलब्ध होंगे। इनके अलावा सेल में
iVooMi Me4,
Micromax Evok Power,
Xolo Era 1X Pro और कई अन्य स्मार्टफोन भी उपलब्ध होंगे। हैंडसेट खरीदने के लिए ग्राहक यदि एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। चुनिंदा मॉडल के साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
इसके अलावा Flipkart ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि
Samsung Galaxy S7 'अविश्वसनीय कीमत' पर उपलब्ध होगा। ऐसे में बड़ी छूट के लिए तैयार रहिए। सेल के दौरान
HTC U11,
Asus ZenFone 4 Selfie,
Yu Yureka 2 और
Moto C Plus सस्ते में उपलब्ध होंगे। ओप्पो के स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा सेल के दौरान कोई हैंडसेट खरीदने पर फ्लिपकार्ट की ओर से मेटल ईयरफोन पर फ्लैट 60 फीसदी की छूट दी जाएगी।