चीनी कंपनी कूलपैड ने सोमवार को ऐलान किया कि अब कंपनी ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए भी स्मार्टफोन बेचेगी। कंपनी का लक्ष्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए 2017 में 10 से ज्यादा राज्यों में 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचने का है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कूलपैड का लक्ष्य 2017 तक 5,000 कोर रिटेल स्टोर और 10,000 आम रिटेल स्टोर खोलने की है। कूलपैड के सीईओ सैय्यद ताजुद्दीन ने कहा, ''भारत में कूलपैड के लॉन्च के बाद से अब तक हमने 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। और 2017 में ऑफलाइन उपस्थिति से निश्चित तौर पर कंपनी को बढ़त हासिल होगी। ''
कूलपैड ने हाल ही में नोट 3एस स्मार्टफोन
लॉन्च किया है। यह फोन ऑफलाइन भी मिलेगा। अमेज़न इंडिया इस फोन की नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर होगी।
कूलपैड नोट 3एस में एक 5.5 इंच एचडी (720x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 एमएसएम8929 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। इस फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कूलपैड नोट 3एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कूल यूआई 8.0 स्किन दी गई है। बात करें कैमरे की तो इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का एक फिक्स्ड फोकस सेल्फी कैमरा भी है। फोन को पावर देने का काम करेगी 2500 एमएएच की बैटरी, जिसके 200 घंट तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0 और 4जी वीओएलटीई जैसे फ़ीचर हैं।