गुरुवार को भारत में Nothing सब-ब्रांड द्वारा CMF स्टूडेंट रेफरल प्रोग्राम की घोषणा की गई। देश भर के छात्र एक डेडिकेटिड वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपकमिंग CMF Phone 1 जीतने का मौका पा सकते हैं। Phone 1 ब्रांड का पहला हैंडसेट है, जिसे CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 के साथ 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत विजेताओं को नया स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच या ट्रू वायरलेस ईयरफोन मिलेंगे।
CMF Student Referral program: How to register, benefits
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, CMF Student Referral प्रोग्राम पूरे भारत में छात्रों को नए CMF प्रोडक्ट्स तक क्विक एक्सेस और स्पेशल डिस्काउंट प्रदान करेगा। भारत के 15 शहरों और 75 कॉलेजों के स्टूडेंट इन्फ्लुएंसर प्रचार का हिस्सा होंगे और देश के किसी भी इंस्टीट्यूशन में रजिस्टर्ड कोई भी छात्र इसमें भाग ले सकेगा।
छात्रों को Nothing की डेडिकेडिट
माइक्रोसाइट पर CMF के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। वे अपनी डिटेल्स भर सकते हैं, वैरिफिकेशन कर सकते हैं और अपना पर्सनल रेफरल कोड तैयार कर सकते हैं। उन्हें अपना कोड अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा। यदि शेयर किए गए कोड को कोई इस्तेमाल करता है, तो उसे शेयर करने वाले छात्र को एक अंक मिलेगा और इस्तेमाल करने वाले को दो अंक मिलेंगे।
प्रोग्राम खत्म होने पर लीडरबोर्ड पर टॉप 50 लोग CMF प्रोडक्ट जीतेंगे। 10 छात्र CMF Phone 1 जीत सकते हैं, जबकि 20 अन्य Buds Pro 2 जीत सकते हैं और अन्य 20 Watch Pro 2 जीत सकते हैं। एक व्यक्ति केवल एक डिवाइस जीत सकता है।
माइक्रोसाइट से पता चलता है कि लीडरबोर्ड पर अंक जमा करने के लिए कटऑफ 7 जुलाई को रात 11:59 बजे IST है। बराबरी की स्थिति में, पहले स्कोर तक पहुंचने वाले व्यक्ति को ऊपर रखा जाएगा।
CMF Phone 1, Buds Pro 2 और Watch Pro 2 को 8 जुलाई को
पेश किया जाना है। स्मार्टफोन के कस्टमाइजेबल रियर पैनल के साथ आने की
पुष्टि की गई है, जबकि वॉच प्रो 2 में इंटरचेंजेबल बेजल्स की सुविधा मिलेगी। दूसरी ओर, बड्स प्रो 2 में 50 डीबी तक हाइब्रिड एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट मिलने का दावा किया गया है।