Nothing India भारत में Flipkart की Buy Buy 2025 सेल के दौरान अपने कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी छूट देने वाली है। कंपनी ने सेल के दौरान मिलने वाली डील्स को टीज किया है जिसमें बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन्स तक पर भारी छूट मिलने वाली है।
Flipkart Buy Buy सेल आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।
Flipkart Buy Buy 2025 सेल आज से भारत में शुरू होने जा रही है। कंपनी की यह साल की सबसे बड़ी सेल्स में से एक है जो अगले 6 दिनों तक चलने वाली है। सेल के दौरान कंपनी विभिन्न कैटिगरी के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देने जा रही है। सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ऑडियो डिवाइसेज आदि पर भारी छूट मिलने वाली है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में एक और जो खास आकर्षण है, वह है Nothing प्रोडक्ट्स पर धांसू डील्स।
Nothing India भारत में Flipkart की Buy Buy 2025 सेल के दौरान अपने कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी छूट देने वाली है। कंपनी ने सेल के दौरान मिलने वाली डील्स को टीज किया है जिसमें बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन्स तक पर भारी छूट मिलने वाली है। साथ ही कंपनी बैंक ऑफर्स भी दे रही है जिसके तहत नथिंग स्मार्टफोन्स को और भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। इसमें इंस्टेंट कैशबैक, डिस्काउंट और सरल EMI ट्रांजैक्शन भी शामिल किए गए हैं।
Flipkart Buy Buy सेल के दौरान नथिंग के कई प्रोडक्ट्स पर लिमिटिड टाइम डील्स को टीज किया गया है। उदाहरण के लिए Nothing Phone 3 को सेल के दौरान 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि यह लॉन्च के समय 12GB + 256GB RAM के लिए 79,999 रुपये में मार्केट में उतारा गया था। Nothing Phone 3a का ओरिजनल प्राइस 22,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। CMF Phone 2 Pro पर भी कंपनी ने डिस्काउंट लिस्ट किया है। फोन को 18,999 रुपये के ओरिजनल प्राइस से हटकर अब सेल के दौरान 17,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
फ्लिपकार्ट की इस मेगा सेल में न सिर्फ स्मार्टफोन्स बल्कि वियरेबल्स पर भी छूट मिल रही है। CMF by Nothing ने कई ऐसे वियरेबल प्रोडक्ट्स लिस्ट किए हैं जिन पर सेल के दौरान भारी छूट मिलने वाली है। उदाहरण के लिए CMF Buds 2a ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन्स को 2199 रुपये के ओरिजनल प्राइस की बजाय अब 1899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह CMF Buds 2 को 2699 रुपये की बजाय सेल के दौरान 2399 रुपये में खरीदा जा सकेगा। CMF Buds 2 Plus को सेल के दौरान 3299 रुपये के लिस्ट प्राइस के बजाए ऑफर के तहत 2599 रुपये में बेचा जा रहा है।
Flipkart Buy Buy सेल आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। यह सेल 10 दिसंबर तक चेलगी। बता दें कि Flipkart Plus, Black और VIP मेंबर्स को 24 घंटे पहले डील्स का एक्सेस मिलेगा। 5PM बजे से 7PM बजे के बीच एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लाभ भी कंपनी देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Nothing Phone 3, CMF Phone 2 Pro जैसे मॉडल्स पर भारी छूट, जानें धांसू ऑफर्स
Bitcoin की गैर कानूनी माइनिंग करने वालों ने मलेशिया में चुराई 1 अरब डॉलर की इलेक्ट्रिसिटी
1Gbps तक स्पीड के साथ मुफ्त Netflix, Prime Video, ZEE5 एक्सेस: ACT Fibernet के नए प्लान अब Rs 499 से शुरू!