CMF Phone 1: 50-मेगापिक्सल Sony कैमरा के साथ आएगा CMF का पहला फोन! 8 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च

CMF Phone 1 में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर होगा और कैमरा f/1.8 एपर्चर से लैस होगा व 2x इन-सेंसर जूम ऑफर करेगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 2 जुलाई 2024 19:10 IST
ख़ास बातें
  • CMF Phone 1 को भारत में 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला कस्टमाइजेबल बैक पैनल होगा
  • फोन 50MP Sony प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आएगा

CMF Phone 1 को भारत में 8 जुलाई को लॉन्च किया जाना है

Photo Credit: X/cmfbynothing

CMF Phone 1 भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन Flipkart के जरिए बेचा जाएगा। Nothing के सब-ब्रैंड का यह पहला फोन रिमूवेबल स्क्रू के साथ आएगा, जिसके जरिए बैक पैनल को यूजर अपनी इच्छा अनुसार कस्टमाइज कर सकेंगे। पिछले कुछ समय में इस फोन के कई आधिकारिक टीजर सामने आ चुके हैं, जिनमें CMF Phone 1 की कई खासियतों का खुलासा किया गया है। अब, अपकमिंग फोन के कैमरा सेंसर की जानकारी भी सामने आ चुकी है, जिसके अनुसार, CMF Phone 1 में 50-मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी रियर सेंसर होगा।

यूट्यूब पर सुपरसैफ नाम के एक पॉपुलर टेक यूट्यूबर के एक वीडियो में CMF ने पुष्टि की है कि अपकमिंग CMF Phone 1 में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर होगा। सटीक सेंसर मॉडल का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया गया है कि कैमरा f/1.8 एपर्चर से लैस होगा और 2x इन-सेंसर जूम ऑफर करेगा। वहीं, इसमें OIS का कोई जिक्र नहीं किया गया है। कंपनी ने यह भी बताया कि फोन 1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा वाले नथिंग फोन के विपरीत, एक सेकेंडरी पोर्ट्रेट सेंसर का उपयोग करेगा।

इससे पहले Flipkart और अन्य टीजर्स के जरिए CMF अपकमिंग Phone 1 के कई फीचर्स का खुलासा कर चुकी है। सबसे बड़ी और यूनिक खासियत इसका बैक पैनल होगा, जिसमें रिमूवेबल स्क्रू मिलेगा। इस पेंच को खोलकर कंपनी द्वारा जारी कुछ स्पेशल पैनल को बदला जा सकेगा, जिससे फोन के लुक को बड़े पैमाने पर नया रूप दिया जा सकेगा।

CMF पहले ही कंफर्म कर चुका है कि फोन MediaTek के Dimensity 7300 5G चिपसेट से लैस होगा। इस चिपसेट के आठ-कोर में से चार परफॉर्मेंस कोर को 2.5GHz पर क्लॉक किया गया है। फोन को AnTuTu बेंचमार्क 673,000 पॉइंट्स का स्कोर मिला है। CMF Phone 1 की रैम कैपिसिटी भी रिवील कर दी गई है। फोन में 8GB रैम होगी और 8GB वर्चुअली बढ़ाई जा सकेगी, यानी कुल मिलाकर 16GB तक रैम इस फोन में मिलने वाली है। फोन के 6GB रैम वेरिएंट के साथ आने की भी संभावना है। 

फोन में 120Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 2,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट से लैस 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसमें होल-पंच कटआउट डिजाइन दिया जा सकता है, जो कि डिस्प्ले के सेंटर में मौजूद होगा।
Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब और X आदि पर कुछ टिप्स्टर्स ने इसकी प्राइसिंग को लेकर भी अनुमान लगाया है, जिसके मुताबिक, फोन की कीमत भारत में 20,000 रुपये के अंदर रह सकती है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  2. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  3. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  4. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  5. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  6. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  7. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  9. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.