अगर आप 12 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो
Redmi 13 5G बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। Redmi 13 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर के साथ 6.79 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। फ्लिपकार्ट पर कीमत में कटौती और बैंक ऑफर का लाभ मिल रहा है। यहां हम आपको Redmi 13 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi 13 5G Price & Offers
फ्लिपकार्ट पर Redmi 13 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को
12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि बीते साल जुलाई में 13,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो IDFC FIRST पावर वुमेन प्लेटिनियम और सिग्नेचर डेबिट कार्ड से भुगतान पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (750 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 11,874 रुपये हो जाएगी।
Redmi 13 5G Specifications
Redmi 13 5G में 6.79 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2460 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91% और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स तक है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ एड्रिनो 613 GPU भी है। फोन में दी गई इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो 13 5G के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,030mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी, 5जी,ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 168.60 मिमी, चौड़ाई 76.28 मिमी, मोटाई 8.30 मिमी और वजन 205.00 ग्राम है।