अपने मिलेनिया (Millennia) पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए सेलकॉन (Celkon) ने भारत में मिलेनिया एक्सप्लोर (Millennia Xplore) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। प्रमोशनल ऑफर के तौर पर कंपनी हैंडसेट के साथ मुफ्त स्मार्ट कवर भी देगी।
सेलकॉन मिलेनिया एक्सप्लोर (Celkon Millennia Xplore) स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। अन्य खूबियों में स्क्रीन पर दो बार टैप करके उसे एक्टिव करना और स्क्रीन पर खास पैटर्न में ऊंगलियां चलाकर किसी ऐप को खोलना शामिल हैं।
Celkon Millennia Xplore एक डुअल सिम फोन है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) डिस्प्ले मौजूद है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) का इस्तेमाल किया गया है, साथ में है 1GB का रैम (RAM)। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का। Millennia Xplore की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
Celkon के Millennia Xplore स्मार्टफोन में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और GPS कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है। हैंडसेट में 2000mAh की बैटरी है। यह ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: