इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में मिलेनिया एक्सप्लोर (Millennia Xplore) स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद सेलकॉन (Celkon) ने गुरुवार को मिलेनिया 2GB एक्सप्रेस (Millennia 2GB Xpress) पेश किया। इस हैंडसेट की कीमत 6,222 रुपये है।
सेलकॉन मिलेनिया 2जीबी एक्सप्रेस (Celkon Millennia 2GB Xpress) स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत में 2GB का रैम (RAM) है जो इस प्राइस रेंज में बहुत कम देखने को मिलता है। इसके साथ हैंडसेट में स्मार्ट असिस्टेंट (Smart Assistant) और पावर सेविंग मोड जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। Celkon Millennia 2GB Xpress एक डुअल सिम हैंडसेट है। इसमें 4.5 इंच का FWVGA (480x854 pixels) IPS डिस्प्ले है।
एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह स्मार्टफोन 1.2GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) के साथ आएगा। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का BSI1 ऑटोफोकस रियर कैमरा है। स्मार्टफोन में 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Millennia 2GB Xpress की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक के) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
Celkon के Millennia 2GB Xpress में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और GPS कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। फोन का डाइमेंशन 133.5 x 66.5 x 10.1mm है और वज़न 134 ग्राम। हैंडसेट में 1500mAh की बैटरी है।
लॉन्च के मौके पर सेलकॉन मोबाइल्स के चेयरमैन और डायरेक्टर वाई गुरु ने कहा, "Celkon Millennia 2GB Xpress में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ स्मार्ट कमांड व पावर सेविंग मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। यह यूनिक यूज़र एक्सपीरियंस देने वाला डिवाइस है जो मार्केट में मौजूद किसी भी डिवाइस से कम नहीं। हम इस साल ऐसे ही कई शानदार हैंडसेट लाएंगे।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: