दिग्गज कंपनी एरिक्सन (Ericssion) ने मंगलवार को बताया कि भारत में 5G ग्राहकों की संख्या साल 2030 तक तीन गुना होकर 97 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है। यह कुल मोबाइल ग्राहक बेस का 74 फीसदी होगा। एरिक्सन कंज्यूमरलैब की रिसर्च रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक, जेनरेटिव एआई से जुड़ीं ऐप्लिकेशंस 5G को बढ़ाने में भूमिका निभा रही हैं। एरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारत में 5G ग्राहकों की संख्या 2024 के आखिर तक 27 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी, जो देश में कुल मोबाइल ग्राहकों का 23 फीसदी होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, इस दशक के आखिर तक भारत में 5G यूजर्स की संख्या लगभग 97 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है। यह कुल मोबाइल ग्राहकों का 74 प्रतिशत है।
रिपोर्ट कहती है कि साल 2024 के अंत तक दुनियाभर में 5G यूजर्स की संख्या लगभग 2.3 अरब हो जाने का अनुमान है जो कुल मोबाइल ग्राहकों का 25 फीसदी होगा। वहीं, 2030 तक 5G यूजर्स की संख्या ग्लोबल लेवल पर 6.3 अरब होने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2027 में 5G यूजर्स की संख्या दुनिया में 4G यूजर्स से अधिक हो जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि साल 2030 की शुरुआत में दुनिया में 6G नेटवर्क की शुरुआत हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 साल में जेन एआई ऐप का इस्तेमाल करने वाले स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में बढ़ाेतरी होने की उम्मीद है। कहा गया है कि भारत में लगभग 67 फीसदी 5G स्मार्टफोन यूजर अगले पांच साल में जेन एआई ऐप का इस्तेमाल करने लगेंगे।