पिछले महीने
वीवो एयर एलटीई और
प्योर एक्सएल एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद ब्लू ब्रांड ने अमेरिका में अब एनर्जी एक्स और स्टूडियो एनर्जी 2 हैंडसेट उतारा है। ये स्मार्टफोन अमजे़न यूएस की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
स्टूडियो एनर्जी 2 स्मार्टफोन 179 डॉलर में मिलेगा और एनर्जी एक्स की कीमत 109 डॉलर होगी। दोनों ही डुअल-सिम डिवाइस हैं और यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलेंगे।
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले
ब्लू स्टोडियो एनर्जी 2 स्मार्टफोन ब्लू स्टोडियो एनर्जी का अपग्रेडेड वर्ज़न बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 295 पीपीआई। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर, एआरएम माली टी720 और 1.5 जीबी रैम मौजूद है।
मेटल बॉडी वाले स्टूडियो एनर्जी 2 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद रहेगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 4जी सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, यूएसबी-ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी वी2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 144.7x71.2x10.18 मिलीमीटर है और वज़न 176 ग्राम। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम देगी। स्टूडियो एनर्जी 2 स्मार्टफोन व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले
ब्लू एनर्जी एक्स स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के मामले में स्टूडियो एनर्जी 2 की तुलना में थोड़ा कमज़ोर है। हालांकि, डिस्प्ले के साइज और रिज़ॉल्यूशन में कोई फ़र्क नहीं है। लेकिन, यह ब्लू नेक्स लेंस टेक्नोलॉजी और आईपीएस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस को स्पीड देने का काम करेगा 1 जीबी का रैम। ग्राफिक्स के लिए इसमें एआरएम माली-400 मौजूद है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी) के लिए सपोर्ट मौजूद है। हैंडसेट का डाइमेंशन 142x70x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम। स्मार्टफोन को पावर देगी 4000 एमएएच की बैटरी। कंपनी के मुताबिक, यह 30 दिन से ज्यादा का स्टैंडबाय टाइम देगी। एनर्जी एक्स में 4जी के लिए सपोर्ट मौजूद नहीं है और यह गोल्ड व ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।