Xiaomi स्मार्टफोन पर ऐसे करें किसी मोबाइल नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक

किसी भी नंबर को आप सीधे कॉल लॉग में जाकर सीधे अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको वो नंबर चुनना है जिसे अनब्लॉक करना चाहते हैं और फिर अनब्लॉक पर क्लिक कर दें। ऐसे ही आसान तरीके से आप नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 10 अप्रैल 2020 16:14 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi फोन में मौजूद है बिल्ट-इन ब्लॉकिंग ऑप्शन
  • Google में पहले से मौजूद आता है नंबर ब्लॉक करने का विकल्प
  • यहां आपको ब्लॉक के साथ नंबर को अनब्लॉक करने का भी मिलेगा तरीका

Xiaomi समेत Realme, Oppo आदि कई ब्रांड्स देते हैं ब्लॉक या अनब्लॉक विकल्प

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, जिसका साथ हमारे साथ हर-दम लगा रहता है। हालांकि, प्रैंक कॉल, टेलीमार्केटिंग कॉल और कई अनचाही कॉल इसकी दुखद वास्विकता है, जिससे हर दूसरा शख्स लम्बे समय से परेशान है। वहीं, समय के साथ इन अनचाही कॉल्स की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं। यदि आप भी इन कॉल्स से परेशान हैं और इस समस्या से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ रहे हैं, इन कॉल्स व किसी नंबर को ब्लॉक करने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो हम यहां आपकी मदद के लिए ही मौजूद हैं। हम आपके लिए कुछ आसान तरीके निकालकर लाएं हैं, जिनकी सहायता से आप अपने एंड्रॉयड फोन पर किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।  

आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर किसी भी फोन नंबर को ब्लॉक करने का विकल्प पहले से मौजूद रहता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर किसी स्पैम कॉल व फोन नंबर को रिपोर्ट करने का भी सिस्टम दिया गया है, ताकि इसे तुरंत रिपोर्ट किया जा सके। इसी तरह ऑरिजनल इक्विप्मेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) जैसे ओप्पो, रियलमी, सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियां भी आपके डिवाइस पर सेटिंग्स के जरिए किसी नंबर विशेष को ब्लॉक करने का विकल्प देती है। गौर करने वाली बात यह है कि यदि आप अपने स्मार्टफोन पर किसी नंबर को इस तरह से ब्लॉक करते हैं, तो उस नंबर से आपको दोबारा कभी कोई कॉल व मैसेज नहीं आ सकता। इसके अलावा उस नंबर के द्वारा आया कभी कोई कॉल व मिस कॉल आपकी कॉल हिस्ट्री में भी नजर नहीं आएगी।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे Xiaomi के फोन में किसी नंबर को ब्लॉक किया जाता है।
 

तो चलिए अब एक-एक स्टेप का पालन करते हुए जानते हैं कि कैसे करें अपने शाओमी फोन में किसी नंबर को ब्लॉक-

1. सबसे पहले अपने फोन में 'फोन ऐप' ओपन करें।
2. अब आप जिस नंबर को ब्लॉक करना चाह रहे हैं, उसके बगल में आपको एक ऐरो दिखेगा उसपर टैप करें।
3. इसपर टैप करने के बाद नीचे आएं, यहां आपको 'ब्लॉक' का विकल्प दिखेगा।
Advertisement
4. अब आपको 'Block' पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपको एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा, नंबर को ब्लॉक करने के लिए 'OK' पर क्लिक कर दें।

नंबर ब्लॉक करने के बाद यदि आप उस नंबर को अब अनब्लॉक करना चाह रहे हैं, तो इसका भी तरीका हम आपको बता देते हैं।
Advertisement
 

शाओमी के फोन में यूं करें नंबर अनब्लॉक-

1. सबसे पहले 'फोन ऐप' ओपन करें।
2. अब आपको स्क्रीन के ऊपरी बायीं तरफ एक 'हैमबर्गर' विकल्प दिखेगा, उस पर टैप करें।
3. यहां आपको सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करके ब्लॉक ऑप्शन पर प्रेस करना है।
Advertisement
4. अब ब्लॉक नंबर पर जाएं।
5. यहां आपको ब्लॉक किए गए सभी नंबर की लिस्ट दिखेगी, जो आपने अपने Xiaomi के ब्लॉक किए हुए हैं। जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं अब उस पर टैप करें।
6. अब फिर से एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको 'अनब्लॉक' पर क्लिक करना होगा।
Advertisement
7. अब रिमूव ऑप्शन पर क्लिक करें।

किसी भी नंबर को आप सीधे कॉल लॉग में जाकर सीधे अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको वो नंबर चुनना है जिसे अनब्लॉक करना चाहते हैं और फिर अनब्लॉक पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जहां OK पर क्लिक करके आप नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Block number, Unblock number, Xiaomi, Android, Google
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Acer, Lenovo, HP और Dell के गेमिंग लैपटॉप्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  2. Amazon Prime Day Sale: Amazfit, OnePlus, Samsung की स्मार्टवॉचेज पर बेस्ट डील्स
  3. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  4. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  5. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  6. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  7. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  8. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  10. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.