ब्लैकबेरी के फिज़िकल कीबोर्ड स्मार्टफोन के दीवाने लोगों के लिए खुशखबरी हैै। ब्लैकबेरी लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर अपने
फोन बनाना बंद कर दिया है। लेकिन कंपनी ने अपने दीवाने फैंस के लिए एक आखिरी तोहफा दिया है। ब्लैकबेरी ने अपने जाने-पहचाने फिज़िकल कीबोर्ड वाला एक नया फोन लॉन्च करने का फैसला किया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने इस बारे में सितंबर में संकेत दिया था। लेकिन गुरुवार तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की थी। अब एमिली चेंग ने एक इंटरव्यू में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि कर दी है।
चेन ने कहा, ''मैंने लोगों से वादा किया था कि हमारे पास एक कीबोर्ड फोन है। जल्द ही यह लॉन्च होगा।''
इससे पहले ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन से सॉफ्टवेयर बनाने की तरफ ध्यान देना का फैसला लिया था। और सितंबर में अपने स्मार्टफोन का उत्पादन, स्टॉक और डिस्ट्रीब्यूशन बंद करने का फैसला किया था। इसकी जगह कंपनी दूसरी कंपनियों को अपने स्मार्टफोन के लिए ब्लैकबेरी ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस देगी। फिज़िकल कीबोर्ड ब्लैकरी के स्मार्टफोन का सबसे ख़ास फ़ीचर रहा है। अभी भी ब्लैकबेरी के इस फिज़िकल कीबोर्ड के कई फैंस हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।