ब्लैकबेरी के आने वाले डीटेक70 (मर्करी) स्मार्टफोन के बारे में कई लीक और रिपोर्ट में जानकारियां सामने आ चुकीं हैं। फोन के कई मुख्य स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चला है। गुरुवार को टीसीएल ने ब्लैकबेरी मर्करी स्मार्टफोन के लिए एक टीज़र जारी किया था। अब, लॉन्च से पहले इस फोन की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईं हैं।
चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर लीक हुईं डीटेक70 (मर्करी) की इन तस्वीरों को सबसे पहले एंड्रॉयड प्योर ने
देखा। इन तस्वीरों में ब्लैक कलर के डिवाइस के अगले व पिछले हिस्से को देखा जा सकता है। ये तस्वीरें भी दिसंबर में लीक हुईं तस्वीरों जैसी ही दिखती हैं। इसके अलावा, इनमें दिख रहा फिज़िकल कीबोर्ड हाल ही में टीसीएल द्वारा जारी की गई टीज़र इमेज से मिलता-जुलता है। बात करें डिवाइस के रियर की तो इसमें सबसे ऊपर बांयें कोने में एक बड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल है। ब्लैकबेरी का लोगो फोन के रियर के बीचोंबीच है।
एक टिप्स्टर ने दावा किया था कि ब्लैकबेरी मर्करी को अमेरिका में वेरिज़ॉन द्वारा बेचा जाएगा। और इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ब्लैकबेरी मर्करी में लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। इस स्मार्टफोन को हाल ही में इंडोनेशिया की एक सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था और इसके जल्द ही उपलब्ध होने की जानकारी दी थी।
दूसरे टिप्सटर द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ब्लैकबेरी मर्करी के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की उम्मीद है। इस फोन में 1080x1620 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का स्क्रीन हो सकता है। फोन की डेनसिटी 420 पीपीआई हो सकती है। इस हिसाब से मर्करी स्मार्टफोन में 4.5 के आसपास स्क्रीन दिया जा सकता है।
बता दें कि ब्लैकबेरी आधिकारिक तौर पर अपने स्मार्टफोन के फैंस के लिए इस आखिरी फोन को बनाने के बाद स्मार्टफोन का निर्माण, स्टॉक और बिक्री बंद कर देगी। ब्लैकबेरी मरकरी को सीईएस में पेश किए जाने की उम्मीद है। वहीं टीसीएल भी इस इवेंट में ब्लैकबेरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश कर सकती है।