ब्लैकबेरी ने इसी हफ्ते भारत में अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन
लॉन्च किए। डीटेक50 और डीटेक 60 में से डीटेक50 एक किफ़ायती हैंडसेट है और इसकी कीमत 21,990 रुपये है। जबकि डीटेक60 एक प्रीमियम फोन है जो 46,990 रुपये में मिलेगा।
दोनों नए ब्लैकबेरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आकर्षक स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। ये फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं जिसके ऊपर कंपनी की कस्टमाइज़ होने वाली स्किन दी गई है। सिक्योरिटी अपडेट के वादे के साथ आने वाले डीटेक50 और डीटेक60 स्मार्टफोन को ब्लैकबेरी ने 'दुनिया का सबसे सुरक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन' करार दिया है।
ब्लैकबेरी डीटेक50 भारत में इसी हफ्ते से मिलना शुरू हो जाएगा जबकि ब्लैकबेरी डीटेक60 की बिक्री दिसंबर में शुरू होगी। इन स्मार्टफोन के विस्तृत रिव्यू से पहले हमने इनकी पहली झलक का एक वीडियो आपके लिए बनाया है। इस वीडियो में आप इन स्मार्टफोन के फ़ीचर व तस्वीरों को देख सकते हैं।
दोनों नए ब्लकबेरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। जैसे एफ/2.2 अपर्चर और 84-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ज़ायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में सिंगल-सिम माइक्रो-सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
दोनों फोन में फर्क देखें तो ब्लैकबेरी डीटेक50 में 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4जी एलटीई (भारतीय एलटीई बैंड को सपोर्ट के साथ), वाई-फाई 802.11 एसी, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/जीपीएस, एनएफसी और 2610 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। इसका डाइमेंशन 147x72.5x7.4 मिलीमीटर और वज़न 135 ग्राम है।
ब्लैकबेरी डीटेक60 में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4जी एलटीई (भारतीय एलटीई बैंड सपोर्ट के साथ), वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और 3000 एमएएच नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। इसका डाइमेंशन 153.9x75.4x7 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।