Black Shark 3 में तीन रियर कैमरे और मैगनेटिक चार्जिंग कनेक्टर होने की जानकारी

Black Shark 3 हैंडसेट 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। लेकिन यह अभी भी साफ नहीं है कि मैगनेटिक चार्जिंग पोर्ट भी इसी स्पीड के साथ चार्ज करेगा या फिर यह 65 वॉट चार्जिंग स्पीड टाइप-सी पोर्ट तक ही सीमित है।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 27 फरवरी 2020 19:14 IST
ख़ास बातें
  • Black Shark 3 में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरज होने का दावा
  • ब्लैक शार्क 3 की एक कथित तस्वीर Weibo पर शेयर
  • ब्लैक शार्क 3 तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन हो सकता है
Black Shark इन दिनों अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 3 के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। चीन में अधिकारिक तौर पर यह फोन Tencent Black Shark 3 के नाम से जाना जाएगा। अब तक कंपनी ने फोन के कई टीजर्स भी ज़ारी किये हैं। अब Xiaomi के सीईओ ली जून ने इस डिवाइस का एक छोटा प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फोन का नया मैगनेटिक चार्जिंग कनेक्टर दिख रहा है। बता दें कि ब्लैक शार्क में शाओमी का निवेश है। ली जून ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर फोन का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। अनुवाद से पता चला है कि डिवाइस के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक दिया जाएगा। वहीं, बेंचमार्किंग साइट Antutu ने अपने Weibo अकाउंट पर ब्लैक शार्क 3 के कथित स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं।

ली जून द्वारा शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में 'Tencent Games' की ब्रांडिंग फोन के पिछले हिस्से पर नज़र आ रही है। यहीं पर फोन में मैगनेटिक कनेक्टर भी लगाया गया है। यह तो पहले से जानते हैं कि Black Shark 3 हैंडसेट 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। लेकिन यह अभी भी साफ नहीं है कि मैगनेटिक चार्जिंग पोर्ट भी इसी स्पीड के साथ चार्ज करेगा या फिर यह 65 वॉट चार्जिंग स्पीड टाइप-सी पोर्ट तक ही सीमित है। फोन के पिछले हिस्से पर दिया मैगनेटिक कनेक्टर गेम खेलते वक्त फोन असानी से चार्ज करने की सुविधा देगा। ब्लैक शार्क ने भी अपने Weibo अकाउंट पर मैगनेटिक चार्जर का टीज़र ज़ारी किया है।

Antutu बेंचमार्क द्वारा साझा किए गए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, इस गेमिंग फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरज है। Antutu ने यह भी जानकारी दी कि MBU-AO कोडनेम वाले ब्लैक शार्क 3 को बेंचमार्किंग ऐप पर 612651 स्कोर मिला। यह किसी स्मार्टफोन का अब तक का सबसे बेहतरीन स्कोर है। Antutu के अनुसार इस फोन में एंड्रॉयड 10 होगा।

एक टिप्सटर ने ब्लैक शार्क 3 की एक कथित तस्वीर Weibo पर शेयर की है। तस्वीर से फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप की ओर इशारा मिलता है। यह कैमरा सेटअप ट्रांयगुलर मॉड्यूल में दिया हुआ है।

ब्लैक शार्क 3 को 3 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। अब तक यह साफ हो गया है कि इस फोन में 270Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 90 हर्ट्ज डिस्प्ले, 4,720 एमएएच बैटरी, यूएफएस 3.0 स्टोरेज, LPDDR5 रैम और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एड्रेनो 650 जीपीयू होगा। हालांकि, भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.