ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने गुरुवार को भारत में अपने असूस ज़ेनफोन ज़ूम एस हैंडसेट को लॉन्च किया। जानकारी मिली है कि यह
मई महीने में लॉन्च किए गए
असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम का भारतीय वर्ज़न है। Asus ZenFone Zoom S की कीमत 26,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। असूस के इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत दो रियर कैमरे हैं।
सबसे पहले हम
असूस ज़ेनफोन ज़ूम एस के सबसे ख़ास फ़ीचर के बारे में बताएंगे। इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (सोनी आईएमएक्स362 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ) और दूसरे 12 मेगापिक्सल रियर कैमरे (2.3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम) के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा सेटअप में 25एमएम वाइड-एंगल मुख्य लेंस भी दिया गया है। आगे की तरफ़, स्मार्टफोन में एक 13 मेगापिक्सल कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स214 सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और एक स्क्रीन फ्लैश फ़ीचर के साथ आता है।
इस फोन को कंपनी सबसे 'पतला और हल्का' स्मार्टफोन बता रही है। 5000 एमएएच की बैटरी भी फोन के ख़ास फ़ीचर में से एक है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.9 मिलीमीटर है जबकि वज़न 170 ग्राम है। पिछले ज़ेनफोन ज़ूम वेरिएंट की तरह ही ज़ेनफोन ज़ूम एस भी एक पावर बैंक की तरह काम कर सकता है और इससे दूसरे स्मार्टफोन चार्ज किए जा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम में 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। मल्टीटास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।