आसुस इंडिया ने सोमवार को जानकारी दी कि ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5 स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
याद रहे कि आसुस ने अपने
ज़ेनफोन सेल्फी,
ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5 और
ज़ेनफोन 2 डिलक्स की
प्री-ऑर्डर बुकिंग अगस्त महीने में शुरू की थी। फिलहाल, 3 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर से लैस ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी ने अगस्त महीने में इन हैंडसेट को लॉन्च करने के दौरान ही जानकारी दी थी कि उसके ज़ेनफोन सीरीज़ के हैंडसेट फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी के फिज़िकल स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे। प्री-ऑर्डर बुकिंग में उपलब्ध सभी ज़ेनफोन स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप और 4 जी एलटीई से लैस हैं। ये डिवाइस डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आते हैं।
ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल) में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3000 एमएएच की बैचरी है। स्मार्टफोन में लेज़र ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5 (ज़ेडई550केएल) कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन, एड्रेनो 405 जीपीयू, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 152.5x77.2x10.8 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम।
आसुस इंडिया ने बताया है कि ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5 तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, रेड और व्हाइट में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: