Asus ROG Phone 5 मॉडल्स भारत में 16GB तक रैम और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

ROG Phone 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 660 GPU और 18GB तक LPDDR5 रैम के साथ जुड़ा है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 10 मार्च 2021 17:52 IST
ख़ास बातें
  • Asus ROG Phone 5 के साथ Pro और Ultimate मॉडल भारत में लॉन्च
  • नए गेमिंग फोन की भारत में कीमत 49,999 रुपये से शुरू
  • तीनों मॉडल्स Snapdragon 888 चिपसेट, 16GB तक रैम और 144Hz डिस्प्ले से लैस

Asus ROG Phone 5 की भारत में कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है

Asus के लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन तीन मॉडल्स में आता है, जिनमें ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate शामिल है। सभी मॉडल्स जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस आता हैं। असूस के नए गेमिंग फोन Qualcomm के 5nm प्रोसेस पर बने फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट पर काम करते हैं। इनमें चुनने के लिए 18GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। फोन 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। तीनों Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं।
 

Asus ROG Phone 5 price

Asus ROG Phone 5 के बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 57,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, Asus ROG Phone 5 Pro का 16GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Asus ROG Phone 5 Ultimate का 18GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 79,999 रुपये में पेश किया गया है। असूस आरओजी फोन 5 में ग्लॉसी फिनिश में फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे, जबकि आरओजी फोन 5 प्रो में फैंटम ब्लैक शेड मिलेगा। वहीं, आरओजी फोन 5 अल्टीमेट मैट फिनिश के साथ स्टॉर्म व्हाइट में उपलब्ध होगा। 

फिलहाल इन स्मार्टफोन्स की उपलब्धता को लेकर Asus ने किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है

ROG Phone 5 के साथ, Asus ने वैकल्पिक ROG Kunai 3 गेमपैड, प्रोफेशनल डॉक, ROG क्लिप और लाइटिंग आर्म केस भी पेश किए हैं। फोन में AeroActive Cooler 5 भी है, जिसमें दो फिजिकल एयरट्रिगर बटन, एक किकस्टैंड और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।
 

Asus ROG Phone 5 specifications

डुअल-सिम (नैनो) असूस आरओजी फोन 5 एंड्रॉयड 11 पर आधारित ROG UI और ZenUI कस्टम इंटरफेस पर चलता है। फोन 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,448 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 20.4: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी शामिल है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है। ROG Phone 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 660 GPU और 18GB तक LPDDR5 रैम के साथ जुड़ा है। फोन में GameCool नाम से एक बिल्कुल नया थर्मल डिज़ाइन भी शामिल है। पिछले साल के ROG Phone 3 के समान, ROG Phone 5 भी AirTrigger 5, डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी-एंटीना वाई-फाई और क्वाड-माइक नॉयस कैंसलिंग सिस्टम के साथ आता है। पहले से बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक बटन दिए गए हैं। ROG Phone 5 Ultimate के बैक कवर पर दो एक्स्ट्रा कैपेसिटिव एरिया भी शामिल हैं।

असूस आरओजी फोन 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो एफ/1.8 अपर्चर 64-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर, एफ/ 2.4 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लैस है। फोन में फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है, जो एफ/2.45 अपर्चर के साथ आता है।
Advertisement
 

ROG Phone 5 में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है और फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं नहीं करता, लेकिन इसमें एक्सटर्नल एचडीडी लगाई जा सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (एक बॉटम पर और एक साइड में) और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सटर्नल एक्सेसरीज के लिए पोगो पिन कनेक्टर भी है।
 

ROG Phone 3 की तरह, ROG Phone 5 के बैक पर ROG लोगो है, जिसमें RGB लाइट दी गई है। दूसरी तरफ ROG Phone 5 Pro मॉडल में ROG Vision Color PMOLED डिस्प्ले और ROG Phone Ultimate में ROG Vision monochrome PMOLED डिस्प्ले शामिल है। दोनों आरओजी फोन मॉडल पर शामिल PMOLED डिस्प्ले कस्टमाइजेबल ग्राफिक्स सपोर्ट करते हैं।
Advertisement

असूस आरओजी फोन 5 में डुअल-सेल 6,000mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 172.8x77.2x10.29mm और वज़न 238 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ये छोटा सा डिवाइस आपके पुराने टीवी को भी बना देगा स्मार्ट टीवी, जानें कैसे
  2. Vivo X300 सीरीज का आज ग्लोबल लॉन्च, 16GB रैम, 50MP मेन कैमरा से होगी लैस! जानें सबकुछ
  3. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  4. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  2. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  3. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  4. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  5. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  6. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  7. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  8. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  9. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  10. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.