Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन लम्बे वक्त से सुर्खियों में बना हुआ है, फरवरी में खुलासा हुआ था कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा। अब Asus का यह नेक्स्ट जनरेशन गेमिंग स्मार्टफोन चीनी रेगुलेटरी बॉडी TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई है। वेबसाइट के अनुसार असूस रोग फोन 3 में 6,000 एमएएच बैटरी दी जाएगी, जो कि इसके पिछले वर्ज़न Asus ROG Phone 2 में भी दी गई थी। टीना वेबसाइट पर फोन का कथित रेंडर भी लीक हुआ है।
Asus ROG Phone 3 specifications (expected)
TENAA
लिस्टिंग के अनुसार, Asus ROG Phone 3 का मॉडल नंबर 'ASUS_I003DD' होगा, जिसमें 6.9 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल फीचर किया जाएगा। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा।
कथित तौर पर यह फोन तीन रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा- 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी। रैम के साथ आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन भी मिलेंगे, जो होंगे- 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। असूस रोग फोन 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, टीना वेबसाइट की लिस्टिंग में तीसरे कैमरे की जानकारी नहीं दी गई है, बस यह बताया गया है कि इसमें 8एक्स ज़ूम सपोर्ट मौजूद होगा।
इसके अलावा, यह गेमिंग फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रेकिग्नेशन आदि भी शामिल होंगे। फोन में आपको 5जी सपोर्ट भी मिलेगा। असूस रोग फोन 3 में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट बॉटम में मौजूद होगा, हालांकि बॉटम में हेडफोन जैक नहीं दिया गया। वेबसाइट पर पब्लिश कथित सभी रेंडर्स में देखा जा सकता है कि सेकेंडरी यूएसबी टाइप-सी/वीडियो आउट पोर्ट बाईं ओर दिया गया है।
Asus ROG Phone 3 availability (expected)
फिलहाल, असूस ने अब तक इस नेक्स्ट जनरेशन गेमिंग फोन की लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन हाल ही कि एक रिपोर्ट में
दावा किया गया कि कंपनी इस फोन को जुलाई के अंत तक लॉन्च कर सकती है।