Asus ROG Phone 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। असूस रोग फोन 2 गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone की तरह ही कुछ प्रभावशाली हार्डवेयर से लैस है। असूस रोग फोन 2 में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का अपग्रेड है। इसके अलावा दूसरा प्रमुख अपग्रेड यह है कि यह गेमिंग स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। असूस रोग फोन 2 में ज्यादा पावरफुल कैमरा हार्डवेयर, बड़ी बैटरी और ज्यादा स्टोरेज है। आइए अब आपको असूस रोग फोन 2 की कीमत, उपलब्धता और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Asus ROG Phone 2 की कीमत, उपलब्धता
असूस रोग फोन 2 की कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठना अभी बाकी है। आज चीन में आयोजित इवेंट के दौरान कंपनी हैंडसेट की कीमत, प्री-ऑर्डर और उपलब्धता की जानकारी से पर्दा उठा सकती है। असूस ने
द वर्ज को बताया कि जिस प्राइस सेगमेंट में असूस रोग फोन को उतारा गया था असूस रोग फोन 2 को भी उसी प्राइस सेगमेंट में उतारा जाएगा। इसका मतलब असूस रोग फोन 2 की कीमत 69,990 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। उपलब्धता की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री सितंबर से शुरू हो सकती है।
Asus ROG Phone 2 specifications
असूस फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित रोग यूआई पर चलता है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यूज़र को स्टॉक एंड्रॉयड पर स्विच करने का भी विकल्प मिलता। 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम और 10-बिट एचडीआर सपोर्ट के साथ इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। पैनल का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000:1 है और यह गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है।
कंपनी ने द वर्ज को बताया कि डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ सैंपलिंग रेट से लैस है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 2.9 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.0 इंटरनल स्टोरेज है। फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 128 जीबी और दूसरा 512 जीबी। रोग फोन 2 में डीटीएस: एक्स अल्ट्रा सपोर्ट के साथ डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स हैं।
रोग फोन 2 के कैमरा में भी इंप्रूवमेंट किया गया है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल कैमरा के साथ। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
एक्सेलेरोमीटर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसरस हॉल सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। रोग फोन 2 की तरह रोग फोन 2 में भी निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह मिली है। असूस रोग फोन 2 में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 170.99x77.6x9.78 मिलीमीटर और वज़न 240 ग्राम है।