आसुस ने चीन में नए पेगासस सीरीज का स्मार्टफोन पेगासस 5000 लॉन्च किया है। नया
आसुस पेगासस 5000 के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। 2 जीबी रैम मॉडल की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,350 रुपये) है और 3 जीबी रैम वाला मॉडल 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये) में मिलेगा।
पैगासस 5000 की सबसे बड़ी खासियत 4850 एमएएच की बैटरी है। फिलहाल, आसुस पेगासस 5000 को चीन के बाहर लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी के ज़ेनयूआई का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। पेगासस 5000 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसेसर है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है। पेगासस 5000 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है और यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है। रियर कैमरे का लेंस एफ/2.0 एपरचर वाला है और साथ में एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
एक जापानी
ब्लॉग के मुताबिक, पैगासस 5000 में 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोस-यूएसबी कनेक्टिविटी मौजूद हैं। इसका डाइमेंशन 155x76.4x9 मिलीमीटर है और वज़न 176 ग्राम।
नए आसुस पेगासस 5000 को
पेगासस 2 प्लस स्मार्टफोन का पावरफुल वेरिएंट बताया जा रहा है जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था।
हाल ही में आसुस ने अपने ज़ेनफोन 2 स्मार्टफोन के लिए फर्मवेयर अपडेट जारी किया था।